पशुओं का सबसे स्वादिष्ट ड्राईफ्रूट कहलाती है ये घास, बिकती है बेहद महँगी, जाने कैसे करे तैयार…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Ajola farming: पशुओं का सबसे स्वादिष्ट ड्राईफ्रूट कहलाती है ये घास, बिकती है बेहद महँगी, जाने कैसे करे तैयार, क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा चारा है जो न सिर्फ आपके पालतू जानवरों का दूध उत्पादन बढ़ा सकता है बल्कि आपकी आमदनी भी दोगुना कर सकता है? जी हाँ, हम बात कर रहे हैं अजोला घास की. इसकी खेती करके आप अपने पशुओं को स्वस्थ रखने के साथ-साथ अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं.

यह भी पढ़े :- Toyota मोटर्स का सूपड़ा साफ कर देंगी Maruti की स्टैंडर्ड लुक कार, देखे धाकड़ इंजन और प्रीमियम फीचर्स…

अजोला घास की खासियत

  • दूध उत्पादन में वृद्धि: अजोला घास खाने से जानवरों में दूध देने की क्षमता बढ़ती है.
  • पशुओं का स्वास्थ्य: इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व पशुओं को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं.
  • मुनाफे का धंधा: इसकी मांग बाजार में काफी रहती है और इसकी अच्छी कीमत मिलती है.

यह भी पढ़े :- TATA की ये धाकड़ कार को देख नेताओं को भी पहली नजर में हो जायेगी मोहब्बत, जाने दमदार इंजन के साथ स्टैंडर्ड फीचर्स

अजोला घास की खेती कैसे करें

अजोला घास की खेती के लिए सर्दियों का मौसम सबसे उपयुक्त माना जाता है. 20 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान इसकी खेती के लिए आदर्श है. इसकी खेती के लिए छायादार जगह का चुनाव करें. वहां 60 फीट लंबी, 16 फीट चौड़ी और 4 फीट गहरी क्यारियां बना लें. इन क्यारियों में 140 गेज की सिलपटीन शीट बिछा दें. इसके बाद लगभग 100 किलो जैविक खाद डालें.

अजोला घास की कमाई

अजोला घास की बाजार में काफी डिमांड रहती है. इसकी कीमत 250 रुपये से 350 रुपये प्रति किलोग्राम तक मिल जाती है. इसकी खेती करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.