बॉलीवुड की सिंघम अजय देवगन के घर के बहू बनेगी रवीना टंडन की खूबसूरत बेटी, सालो बाद फिर अजय और रवीना दोनों के बीच में फिर से रिश्ता जुड़ सकता है

0
331
ravina

बॉलीवुड की सिंघम अजय देवगन के घर के बहू बनेगी रवीना टंडन की खूबसूरत बेटी, सालो बाद फिर अजय और रवीना दोनों के बीच में फिर से रिश्ता जुड़ सकता है बॉलीवुड की सिंघम अजय देवगन(Ajay Devgn) ने जब अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी तब उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा रवीना टंडन(Raveena Tandon) के साथ हिट हुई। रवीना के साथ उनकी जोड़ी को पर्दे से लेकर पर्दे के बाहर तक पसंद किया जाने लगा। इन दोनों को साथ में लोग बहुत पसंद करते है। इनकी फिल्में हिट होती थी। खबरें आने लगी कि दोनों एक-दूसरे को रियल लाइफ में भी पसंद करते हैं और इन दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी।

बॉलीवुड की सिंघम अजय देवगन के घर के बहू बनेगी रवीना टंडन की खूबसूरत बेटी, सालो बाद फिर अजय और रवीना दोनों के बीच में फिर से रिश्ता जुड़ सकता है

image 186

यह भी पढ़े:Chanakya Niti: इन 5 तरीको से आप भी पटा सकते हो पैसे वाली आमिर भाभियो को, संतुष्ट करने के साथ देंगी मोटा पैसा जानिए कैसे…

अजय देवगन और रवीना के बीच बढ गईं दूरियां Distance increased between Ajay Devgan and Raveena

कुछ समय बीतने के बाद ही अजय देवगन की नजदीकियां काजोल के साथ बढ़ने लगी। जिसके बाद दोनों के बीच में दूरियां आ गई। उसके बाद अजय देवगन और रवीना टंडन के बीच कभी बात भी नहीं हुई। ऐसी खबर आ रही है कि दोनों के बीच में फिर से रिश्ता जुड़ सकता है। उसके बाद अजय देवगन ने काजोल से शादी कर ली।

रवीना टंडन की बेटी अजय देवगन के घर की बनेंगी बहू Raveena Tandon’s daughter will become daughter-in-law of Ajay Devgan’s house

image 185

खबरों की मानें तो बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन दोनों रिश्तेदार बन सकते हैं। ये दोनों ही बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और अभिनेत्री हैं। दोनों के बीच में प्यार  था। लेकिन काजोल के आने की वजह से इनका रिश्ता टूट गया।

बॉलीवुड की सिंघम अजय देवगन के घर के बहू बनेगी रवीना टंडन की खूबसूरत बेटी, सालो बाद फिर अजय और रवीना दोनों के बीच में फिर से रिश्ता जुड़ सकता है

यह भी पढ़े: अब WhatsApp के इस नए फीचर ने मचाया तहलका, ये फीचर बचा सकता है आप का बड़ा नुकशान होने से, सभी के लिए जानना…

रवीना टंडन की लाडली बेटी अजय देवगन की बहू बन सकती है Raveena Tandon’s darling daughter may become Ajay Devgan’s daughter-in-law

बता दें कि राशा टंडन अजय देवगन के घर की  बहु बन सकती।  खबरों की माने तो राशा टंडन अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन के साथ फिल्मों में नजर आ सकती है। और इस फिल्म के निर्देशक कोई और नहीं बल्कि अभिषेक कपूर रहेंगे। राशा रवीना की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह कब अजय देवगन के घर की बहु बनेंगी बता पाना मुश्किल है। इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो समय आने पर ही पता चलेगा।