Aishwarya Rai ने Salman Khan की इन गन्दी हकरतो से तंग आ कर किया था ब्रेकअप, विश्व सुंदरी बोली वो चैप्टर मेरे लिए बुरे सपने जैसा था

0
418
Salman Khan

Aishwarya Rai ने Salman Khan की इन गन्दी हकरतो से तंग आ कर किया था ब्रेकअप, विश्व सुंदरी बोली वो चैप्टर मेरे लिए बुरे सपने जैसा था सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के अफेयर से जुड़े ढ़ेरों किस्से कहानियां आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनके अफेयर से ज्यादा चर्चा इनके ब्रेकअप की हुई थी. आज हम आपको सलमान-ऐश्वर्या के उसी दौर की कहानी सुनाने जा रहे हैं जब इनके रिश्तों की तल्खी चरम पर थी. 

यह भी पढ़े : KGF की रॉकी भाई की मां रियल लाइफ में दिखती हैं बला की खूबसूरत, रॉकी भाई से पुरे 9 साल छोटी है उनकी ऑनस्क्रीन…

अक्सर होते थे दोनों के बीच झगड़े  There were frequent quarrels between the two

सलमान और ऐश्वर्या के बीच नजदीकियां वैसे तो फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान बढ़ीं थीं. हालांकि, ऐसा कहा जाता है कि जल्द इनके बीच तनातनी होना शुरू हो गई थी. Aishwarya Rai ने Salman Khan की इन गन्दी हकरतो से तंग आ कर किया था ब्रेकअप, विश्व सुंदरी बोली वो चैप्टर मेरे लिए बुरे सपने जैसा था इनके बीच लड़ाई-झगड़े क्यों होते थे इसे लेकर कभी भी सलमान और ऐश्वर्या ने खुलकर कुछ नहीं कहा था लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इनके ब्रेकअप को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते हैं. कभी सलमान खान का ऐश्वर्या को लेकर पजेसिव होना तो कभी ऐश्वर्या का सलमान पर कुछ शर्तों का थोपना, इनके ब्रेकअप की वजह बताई जाती है. 

जब ऐश्वर्या ने कहा कि मैं अब कभी सलमान के साथ काम नहीं करूगीं 

Aishwarya Rai ने Salman Khan की इन गन्दी हकरतो से तंग आ कर किया था ब्रेकअप, विश्व सुंदरी बोली वो चैप्टर मेरे लिए बुरे सपने जैसा था सलमान खान और ऐश्वर्या के बीच लड़ाई झगड़े इस कदर बढ़ने लगे थे कि इसका असर इनके करियर पर भी पड़ा था. असल में एक फिल्म ‘चलते-चलते’ के सेट्स पर सलमान खान ने ऐश्वर्या राय से जमकर झगड़ा किया था. इस फिल्म में शाहरुख़ और ऐश्वर्या मुख्य भूमिका में थे. सलमान और ऐश्वर्या को लड़ता देख शाहरुख़ ने बीच बचाव की भी कोशिश की थी लेकिन सलमान नहीं माने थे.

यह भी पढ़े : होटल के कमरे में अय्यर और धनश्री नज़र आए साथ, तस्वीरें देख फैंस के उड़े होश, स्टार बॉलर युजवेंद्र चहल भी रह गये हक्के…

सलमान खान ने ऐश्वर्या राय से जमकर झगड़ा किया

Aishwarya Rai ने Salman Khan की इन गन्दी हकरतो से तंग आ कर किया था ब्रेकअप, विश्व सुंदरी बोली वो चैप्टर मेरे लिए बुरे सपने जैसा था इस घटना के चलते ऐश्वर्या को फिल्म चलते-चलते से हाथ धोना पड़ गया था. कहते हैं इसी घटनाक्रम के बाद सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप हो गया था. वहीं, सलमान से खुद को अलग करते ही ऐश्वर्या ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि, ‘अपनी और अपने परिवार की सलामती के लिए मैं आज के बाद कभी सलमान खान के साथ काम नहीं करूंगी. सलमान का चैप्टर मेरी लाइफ में किसी बुरे सपने की तरह था’.