Homeउन्नत खेतीअगस्त महीने में करे इन सब्जियों की खेती, देगी बम्पर पैदावार, कम...

अगस्त महीने में करे इन सब्जियों की खेती, देगी बम्पर पैदावार, कम समय में होगी मोटी कमाई, जाने तरीका

Cultivation of Horticulture Crops: अगस्त महीने में करे इन सब्जियों की खेती, देगी बम्पर पैदावार, कम समय में होगी मोटी कमाई, जाने तरीका, देश में अब बहुत से किसान परंपरागत खेती को पीछे छोड़ अब कम समय में अधिक मुनाफा देने वाली फसलों की खेती में विशेष ध्यान दे रहे है,ऐसे में किसान भाई अगस्त के महीने में खरीफ फसलों की पछेती खेती और सर्दी फसलों की तैयारियां के लिए यह काफी बेहतर होता है. ऐसे में किसान भाई इन सब्जियों की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते है। आइये हम आपको बताते है की अगस्त के महीने में की जाने वाली फसलों की खेती के बारे में जानकरी। …

अगस्त के महीने में करे गांजर की खेती

image 93

इस बरसात के मौसम में किसान भाई इस महीने गाजर की खेती कर सकते है, गाजर के बेहतरीन उत्पादन के लिए जैविक पद्धति से करे गाजर की खेती। बरसात के दिनों में बेहतर उत्पादन देने वाली गाजर की उन्नत किस्मों में पूसा केसर, घाली, पूरा यमदग्नि, नेन्ट्स आदि शामिल हैं। जो बेहतर उत्पादन देने में मदद करती है।

यह भी पढ़े: सेहत के लिए बेहद लाभकारी है ये हरे पत्ते, पुरुषों की यौनशक्ति बढ़ाने में करते है मदद, स्वाद के साथ मिलते हैं कई फायदे

शलजम की खेती के होगा जबरदस्त मुनाफा

image 92

अगस्त का महीना शलजम की खेती के लिए सबसे उपयुक्त महीना होता है। इसके बेहतर उत्पादन के लिए बलुई और रेतीली मिट्टी सबसे बेहतर होती है। शलजम एक कंद है, जिसकी खेती सब्जी और औषधी दोनों के उद्देश्य से की जाती है। इसकी खेती से किसानो को अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है।

अगस्त में पालक की खेती देगी बम्पर पैदावार

image 91

अगस्त में पालक की बुवाई करने पर यह काफी लम्बे समय तक पैदावार देती है। अगर आप पालक की खेती जैविक विधि से करते है तो यह आपको बेहतर उत्पादन देती है। समय पर पानी देने से उत्पादन में वृद्धि होती है.

यह भी पढ़े: किसानों को चंद महीनो में मालामाल कर देगी फूलगोभी की खेती, जाने उन्नत किस्मे और खेती का सरल तरीका

इस फसलों की खेती से होगा अच्छा मुनाफा

इस अगस्त में गाजर, शलजम, फूलगोभी और पालक की खेती करके भारतीय किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। उन्नत किस्म के बीजों का उपयोग करने से उत्पादन में वृद्धि होती है और जैविक विधि से खेत की तैयारी करने से उत्पादन में बेहतरीन परिणाम मिलते हैं। इससे किसान अधिक मुनाफा कमा सकते हैं और अपनी खेती को और भी समृद्धि पूर्ण बना सकते हैं।

RELATED ARTICLES