Monday, March 27, 2023

कृषि बिजनेस :कृषि से जुड़े इन बिजनेस से कम निवेश में हर महीने होगी लाखों की कमाई जानिए इन Agriculture Business के बारे में

कृषि बिजनेस :कृषि से जुड़े इन बिजनेस से कम निवेश में हर महीने होगी लाखों की कमाई जानिए इन Agriculture Business के बारे में

Agriculture Business :- भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र की प्रमुख भूमिका है. वहीं इस पर देश की 60-70% आबादी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से निर्भर है. कृषि क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें बिजनेस कर लाभ कमाने की आपार संभावनाएं हैं। वहीं, कृषि क्षेत्र में कुछ ऐसे बिजनेस आईडिया हैं जो इन दिनों तेजी से बढ़ रहे हैं।
कृषि बिजनेस से तात्पर्य केवल फसलों की खेती से नहीं है, बल्कि इसमें पशुपालन, मुर्गी पालन, मछली पालन भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आप किसी कम लागत वाले अच्छे कृषि बिजनेस की आईडिया की तलाश में हैं, तो आज हम कुछ सबसे अधिक डिमांड वाले कृषि बिजनेस के बारे में आपको बताएंगे, जिनके माध्यम से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
1. बकरी पालन (Goat Farming)
ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब की गाय के नाम से मशहूर बकरी हमेशा से ही आजीविका के सुरक्षित स्रोत के रूप में पहचानी जाती रही है. बकरी छोटा जानवर होने के कारण इसके रख-रखाव में लागत भी कम होता है. सूखा पड़ने के दौरान भी इसके खाने का इंतज़ाम सरलता से हो सकता है. वहीं, बकरी पालन का बिजनेस उसके मीट के लिए पूरे विश्व में सबसे ज्यादा किया जाता है. बकरी पालन बिजनेस को कम पूंजी निवेश में आसानी से शुरू किया जा सकता है।
2. डेयरी बिजनेस (Dairy Business)
डेयरी बिजनेस एक अच्छा मुनाफा देने वाला व्यवसाय है. डेयरी बिजनेस को एक ऐसा बिजनेस माना जाता है जिसमें घाटा होने की संभावना बेहद कम होती है. दूध और दूध से बने उत्पादों का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसकी मांग कभी नहीं कम नहीं होती. दूध के अलावा, इसमें खाद का भी बड़े स्तर पर निकलता है.
3. खाद एवं बीज विक्रेता (Certified Seed Dealer)
आप प्रमाणित खाद, बीज और कीटनाशक की बिक्री कर सकते हैं. खाद एवं बीज विक्रेता बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस लेना पड़ेगा. वहीं, इसके लाइसेंस को लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बता दें कि इसकी शुरुआत करने के लिए ज्यादा पूंजी निवेश की जरुरत नहीं होती है.
4. जैविक खाद का उत्पादन (Organic Manure Production)
खेती में इन दिनों वर्मीकम्पोस्ट और ऑर्गेनिक फर्टिलाइज़र एक घरेलू व्यवसाय बनता जा रहा है. जैविक खाद बिजनेस कम पूंजी निवेश में किया जा सकता है बस इसकी प्रोडक्शन प्रोसेस की जानकारी होनी चाहिए.
5. मशरूम की खेती (Mushroom Farming)
मशरूम का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो आपको कम वक्त में ज्यादा लाभ दिला सकता है। इसे कम खर्च और कम जगह में किया जा सकता है। मशरूम की मांग इन दिनों होटल, रेस्टोरेंट के साथ-साथ घरों में भी बढ़ गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular