क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद RCB के लिए इस भूमिका में नजर आएंगे दिनेश कार्तिक!

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद RCB के लिए इस भूमिका में नजर आएंगे दिनेश कार्तिक!

क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद RCB के लिए इस भूमिका में नजर आएंगे दिनेश कार्तिक!, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के अगले सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि, आगामी सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने एक चौंकाने वाला फैसला किया है. दरअसल, अब विराट कोहली के दोस्त, जो उनकी कप्तानी में खेले थे, उनके ‘गुरु’ की भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़े- वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया का अगला पड़ाव- जिम्बाब्वे दौरा! जाने कौन होगा टीम इंडिया का नया कप्तान?

कोहली के दोस्त बने ‘गुरु’

विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में खेल चुके दिनेश कार्तिक अब RCB के बल्लेबाजी कोच और मेंटर की भूमिका निभाएंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी कोच और मेंटर के रूप में नियुक्त किया है. RCB ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.

RCB ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “हर कोण से हमारे कीपर का स्वागत करें. दिनेश कार्तिक एक बिल्कुल नए अवतार में RCB में वापस आ गए हैं. DK RCB की पुरुष टीम के बल्लेबाजी कोच और मेंटर होंगे. आप आदमी को क्रिकेट से बाहर रख सकते हैं लेकिन क्रिकेट को आदमी से बाहर नहीं रख सकते!”

ये भी पढ़े- रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद रवींद्र जडेजा ने भी कहा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा

IPL में कई टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में दिल्ली कैपिटल्स (जब दिल्ली डेयरडेविल्स) के साथ की थी. इसके बाद वह पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और फिर दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने. फिर 2015 में कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हुए. इसके बाद कार्तिक गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बने. फिर 2022 में वह RCB में वापस आए और 2024 तक बैंगलोर के लिए खेले. कार्तिक ने पिछले सीजन में ही संन्यास की घोषणा कर दी थी.

शानदार रहा है कार्तिक का आईपीएल करियर

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में कुल 257 मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 4842 रन निकले. पिछले कुछ सालों से कार्तिक आईपीएल के सबसे बेहतरीन फिनिशर भी रहे हैं. कार्तिक के नाम आईपीएल में कुल 22 अर्धशतक हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रन है. कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान भी रह चुके हैं.