OUT होने के बाद ओमान के ड्रेसिंग रूम में घुसे जा रहे थे डेविड वॉर्नर! तभी आई अचानक आवाज फिर जो हुआ…देखे वायरल वीडियो

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
OUT होने के बाद ओमान के ड्रेसिंग रूम में घुसे जा रहे थे डेविड वॉर्नर! तभी आई अचानक आवाज फिर जो हुआ...देखे वायरल वीडियो

OUT होने के बाद ओमान के ड्रेसिंग रूम में घुसे जा रहे थे डेविड वॉर्नर! तभी आई अचानक आवाज फिर जो हुआ…देखे वायरल वीडियो, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 10वें मैच में आज ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला ओमान से हुआ. इस मुकाबले में कंगारू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओमान को 39 रनों से हरा दिया. लेकिन इस मैच के दौरान एक ऐसा हंसी का ठहाका भी देखने को मिला जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर गलती से ओमान के ड्रेसिंग रूम में जा घुसे!

ये भी पढ़े- IPL में फ्लॉप तो T20 World Cup 2024 में चमका भारत का यह सितारा! आयरलैंड के खिलाफ झटके 3 विकेट

वॉर्नर पहुंचे ओमान के ड्रेसिंग रूम!

ओमान के खिलाफ मैच में डेविड वॉर्नर 56 रन बनाकर आउट हुए. जिसके बाद वो काफी निराश दिखे. लेकिन निराशा में उन्हें कुछ ऐसा हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, वॉर्नर इतने खोए हुए थे कि वो अपना रास्ता भूल गए और सीढ़ियां चढ़ते हुए वो ओमान के ड्रेसिंग रूम के पास पहुंच गए.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा का न्यूयॉर्क में तूफान! अर्धशतक जड़कर ये 11 रिकॉर्ड किये अपने नाम

वॉर्नर की धमाकेदार पारी

हालांकि, मैदान पर वॉर्नर का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने ओमान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में 51 गेंदों में 56 रन बनाए. वहीं मार्कस स्टोइनिस ने ऑलराउंडर के रूप में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 36 गेंदों में 67 रन बनाने के साथ ही 3 महत्वपूर्ण विकेट भी लिए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

कैसा रहा मैच?

मैच की बात करें तो ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए. जवाब में ओमान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 125 रन ही बना सकी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 39 रनों से यह मैच जीत लिया.