IPL में फ्लॉप तो T20 World Cup 2024 में चमका भारत का यह सितारा! आयरलैंड के खिलाफ झटके 3 विकेट

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
IPL में फ्लॉप तो T20 World Cup 2024 में चमका भारत का यह सितारा! आयरलैंड के खिलाफ झटके 3 विकेट

IPL में फ्लॉप तो T20 World Cup 2024 में चमका भारत का यह सितारा! आयरलैंड के खिलाफ झटके 3 विकेट, आईसीसी T20 World Cup 2024 में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है. भारत ने अपने पहले ही मुकाबले में आयरलैंड को मात दे दी. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. घातक गेंदबाजी के दम पर भारतीय गेंदबाजों ने आयरिश टीम को महज 96 रनों पर ढेर कर दिया.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा का न्यूयॉर्क में तूफान! अर्धशतक जड़कर ये 11 रिकॉर्ड किये अपने नाम

इस जीत में भारतीय गेंदबाजी की धाक जमकर देखने को मिली. जसप्रीत बुमराह को शानदार गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. वहीं हार्दिक पांड्या ने भी 3 विकेट झटके. बुमराह के अलावा अर्शदीप सिंह ने भी 2 विकेट अपने नाम किए. मैच के बाद हार्डिक पांड्या ने आईपीएल में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद टी20 विश्व कप में दमदार वापसी पर बात की.

हार्दिक पांड्या: देश के लिए खेलना गर्व की बात

हार्डिक पांड्या के लिए इस सीजन का आईपीएल कुछ खास नहीं रहा. लेकिन टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के उप-कप्तान पांड्या लय में दिखे. उन्होंने इस मैच में मात्र 3 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट झटके. मैच के बाद उन्होंने अपनी फॉर्म के बारे में बात करते हुए बताया कि वह देश के लिए वापसी कैसे कर पाए.

ये भी पढ़े- Business Idea: सरकार की मदद से आज ही शुरू करे मछली पालन! कम समय में कमाये मोटा पैसा, जाने कैसे करे शुरुवात?

पांड्या ने कहा, “देश के लिए खेलना हमेशा खास होता है, गर्व के लिए खेलना हमेशा अच्छा लगता है. मैं विश्व कप में योगदान देने में सक्षम हूं, भगवान मेहरबान रहे. अक्षर का वो कैच लाजवाब था, ऐसे कैच तब आते हैं जब आप अपने हाथ-आंखों के तालमेल को हावी होने देते हैं. मुझे पहला विकेट बहुत पसंद आया, मैं अक्सर स्टंप्स नहीं हिट करता हूं क्योंकि मैं आमतौर पर छोटी गेंदबाजी करता हूं. आज मुझे थोड़ी पीछे से फुलर लेंथ गेंदबाजी करने की जरूरत थी. ऐसी पिच पर आपको अनुशासित रहने और सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की जरूरत होती है. दर्शकों को देखना हमेशा अच्छा लगता है, हम भारतीय हर जगह हैं, हम दुनिया पर राज करते हैं, उनका समर्थन मिलना अच्छा है.”

रोहित और पंत की विजयी पारियां

अब बात करते हैं भारत की बल्लेबाजी की. 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए. रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत ने मैच को फिनिश किया और नाबाद रहे. उन्होंने 26 गेंदों में 36 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसके बाद भारतीय टीम ने एक छक्का लगाकर शानदार जीत दर्ज की.