वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया का अगला पड़ाव- जिम्बाब्वे दौरा! जाने कौन होगा टीम इंडिया का नया कप्तान?

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us

वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया का अगला पड़ाव- जिम्बाब्वे दौरा! जाने कौन होगा टीम इंडिया का नया कप्तान?, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब किस टीम के साथ सीरीज खेलेगी, ये सवाल हर किसी के मन में है. साथ ही, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं दिखाई देंगे. इन सवालों के जवाब आइए जानते हैं.

ये भी पढ़े- सूर्यकुमार यादव ने बताया फाइनल में कैच के दौरान उनके दिमाग का हाल! जाने क्या चल रहा था उनके दिमाग में…

जिम्बाब्वे दौरे की कमान संभालेंगे शुभमन गिल

वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम अब जिम्बाब्वे का दौरा करेगी, जिसकी घोषणा वर्ल्ड कप के दौरान ही कर दी गई थी. इस दौरे के लिए चुनी गई टीम में वर्ल्ड कप खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में होगी. यह दौरा 6 जुलाई से शुरू होगा, जिसमें टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया था, जिसमें से केवल 3 खिलाड़ी ही जिम्बाब्वे दौरे पर जाएंगे. बाकी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऑलराउंडर शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ऐसे तीन खिलाड़ी हैं जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया था और अब उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना गया है.

ये भी पढ़े- स्टंप माइक में फिर कैद हुई रोहित शर्मा की ये बात! उसकी दूसरी ही गेंद पर जड़ दिया लंबा छक्का

इसके अलावा, जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुना गया है. इनमें असम के रियान पराग, अभिषेक शर्मा और तुषार देशपांडे शामिल हैं.

भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा कार्यक्रम

टीम इंडिया अपना पहला टी20 मैच 6 जुलाई को मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी. यह मैच हरारे में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा जबकि तीसरा और चौथा मैच क्रमशः 10 और 13 जुलाई को खेला जाएगा. सीरीज का पांचवां और अंतिम टी20 मैच 14 जुलाई को हरारे में ही खेला जाएगा.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम:

  • शुभमन गिल (कप्तान)
  • यशस्वी जायसवाल
  • रुतुराज गायकवाड़
  • अभिषेक शर्मा
  • रिंकू सिंह
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  • ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
  • शिवम दुबे
  • रियान पराग
  • वाशिंगटन सुंदर
  • रवि बिश्नोई
  • खलील अहमद
  • मुकेश कुमार
  • तुषार देशपांडे
  • आवेश खान