Friday, March 31, 2023

महीने भर से चली आ रही मंदी के बाद कोरोना ने दिया बाजार को झटका, 21 दिनों में करीब 12 लाख करोड़ का नुकसान, देखिये क्या कहता है बाजार

Share Market Update: महीने भर से चली आ रही मंदी के बाद कोरोना ने दिया बाजार को झटका, 21 दिनों में करीब 12 लाख करोड़ का नुकसान, चीन में कोविड विस्फोट के कारण बुधवार को हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने आपात बैठक की जिसमें सभी मास्क पहने हुए दिखाई दिए. जिसका असर देश के शेयर बाजार में साफ देखने को मिला. शेयर बाजार बंद होने तक एक फीसदी नीचे गिरकर बंद हुआ. वहीं पूरे दिसंबर को देखें तो अधिकतर दिनों में गिरावट के साथ ही बंद हुआ है।

दिसंबर के महीने में मंदी की खबरों ने शेयर बाजार को काफी नुकसान पहुंचाया है और एक दिसंबर के लाइफटाइम हाई से सेंसेक्स 2,500 अंकों से ज्यादा नीचे आ चुका है. निफ्टी (Nifty) में भी करीब 800 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जिसकी वजह से बाजार निवेशकों को करीब 12 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. आइए प्वाइंटर्स से समझने का प्रयास करते हैं कि आखिर बीते तीन हफ्तों में सेंसेक्स और निफ्टी कितना नीचे आया और निवेशकों को कितना नुकसान हुआ।

यह भी पढ़े:- इस सरकारी खाद कंपनी के शेयर ने 1 महीने में किया पैसे डबल मात्र 5 दिन में चढ़ गए 50% तक आगे भी इससे डबल तेज़ी आने के आसार, मोटा मुनाफा कमाने का अच्छा मौका

क्रैश हुआ सेंसेक्स (Crashed Sensex)

  1. बुधवार को बांबे स्टॉक्स एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 635.05 अंकों की गिरावट के साथ 61,067.24 अंकों पर बंद हुआ।
  2. आज सेंसेक्स 61,993.71 अंकों पर ओपन हुआ था और 62,006.46 अंकों के साथ हाई पर पहुंचा।
  3. कोरोना की खबरों के आने शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली और कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 60,938.38 अंकों के साथ दिन के लो पर चला गया।
  4. वैसे सेंसेक्स एक दिसंबर के लाइफटाइम हाई से 2515.83 अंकों नीचे आ चुका है, ​एक दिसंबर को सेंसेक्स 63,583.07 अंकों पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़े:- Shipping Corporation of India Ltd के शेयरों में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है 6 महीनो में दिया 50 फीसदी रिटर्न

देखिये निफ्टी की गिरावट (See the decline of Nifty)

  1. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 186.20 अंकों की गिरावट के साथ 18,199.10 अंकों पर बंद हुआ।
  2. वैसे आज निफ्टी 18,435.15 अंकों पर ओपन हुआ था और कारोबारी सत्र के दौरान 18,473.35 के साथ दिन के हाई पर पहुंचा।
  3. कोरोना की खबरों के फैलने के बाद निफ्टी में गिरावट शुरू हो गई और कारोबारी सत्र के दौरान 18,162.75 अंकों पर पहुंच गया।
  4. वैसे नि​फ्टी एक दिसंबर को 18,887.60 अंकों के साथ लाइफ टाइम पर पहुंच गया था, तब से इसमें 788.50 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है।

शेयर बाजार में निवेशकों को सेंसेक्स के क्रैश होने और निफ्टी के डाउन होने से करीब 12 लाख करोड़ रूपयो तक का नुकसान हो चूका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular