अफगानिस्तान के खिलाफ मैचों की टी20 सीरीज में, इन खिलाड़ियों को जाना पड़ा बाहर देखिये ये रिपोर्ट

By सचिन

Published on:

Follow Us

अफगानिस्तान के खिलाफ मैचों की टी20 सीरीज में, इन खिलाड़ियों को जाना पड़ा बाहर देखिये ये रिपोर्ट, भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पिछली टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी और अब उसे अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया. साउथ अफ्रीका सीरीज के मुकाबले इस सीरीज के लिए टीम इंडिया काफी अलग रुख है. अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी जा रही सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार वापसी हुई है ,सीरीज में रोहित शर्मा को कप्तानी दे गई है।

ये भी पढ़े :12GB RAM और धांसू फीचर्स के साथ Vivo V30 Lite 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन और कीमत

सीरीज के लिए भारतीय टीम

Untitled 18

रोहित शर्मा,शुभम गिल ,यशस्वी जायसवाल , विराट कोहली ,तिलक वर्मा ,रिंकू सिंह ,जितेंद सिंह, संजू सैमसन, शुभम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार टी 20 सीरीज में ये टीम शामिल है।

भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज की शुरुआत मोहाली से होगी. दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर और तीसरा मैच 17 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. पिछली साउथ अफ्रीका सीरीज की तुलना किया जाए तो इसमें कई खिलाड़ी बाहर हो गए थे।

ये भी पढ़े : राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का बुलावा आया आलिया और रणबीर कपूर को, ‘एनिमल’ के बाद अब बनेंगे राम!

बहुत से प्लेयर को दिया आराम

अफगानिस्तान सीरीज़ से बाहर हुए इशान किशन,श्रेयस अय्यर भी पिछली सीरीज में थे लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने उन्हें भी मौका नहीं दिया है. अय्यर ने टी20 सीरीज में एक भी मैच नहीं खेला था। अय्यर के अलावा रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज भी टी 20 में सीरीज में टीम से बाहर हैं. सेलेक्टर्स ने इन सभी को बाहर रखने का कारण नहीं बताया है,स्त्रो की माने तो इनको 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के कारण टी20 सीरीज से आराम दिया गया है।

सूर्यकुमार यादव पिछली सीरीज में कप्तान थे लेकिन उन्हें चोट लगने के कारणउसे नहीं चुना गया है. यही हाल ऋतुराज गायकवाड़ का भी है. चोट के कारण वह टीम से बाहर हो गए हैं. हार्दिक पंड्या भी पूरी तरह से फिट नहीं है।