अधिक मांग होने के बावजूद जून माह में सरिया व सीमेंट के दामों में भारी गिरावट आई है, आप के लिए भी घर बंनाने का अच्छा मौका सरिया सीमेंट हुआ भयंकर सस्ता। घर बनाना हुआ आसान । सीमेंट और सरिया के दामों में गिरावट आई है। अगर आप इस समय घर या किसी भी तरह का निर्माण कार्य करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये सबसे सही समय है। 6 महीने से लगातार रेट में कमी आई है।
अधिक मांग होने के बावजूद जून माह में सरिया व सीमेंट के दामों में भारी गिरावट आई है, आप के लिए भी घर बंनाने का अच्छा मौका
सरिया व सीमेंट के दामों में गिरावट Fall in rebar and cement prices
अधिक मांग होने के बावजूद जून माह में सरिया व सीमेंट के दामों में गिरावट आई है। हालांकि, सीमेंट के दाम में ज्यादा कमी नहीं आई, लेकिन सरिया के दामों में करीब 450 रुपए प्रति क्वेन्टल की कमी दर्ज की गई है। जनवरी माह में सरिया 6600 के करीब था उसके बाद लगातार दामों के कमी आती गई और जून माह की शुरुआत में सरिया के दाम 6150 रुपए है यानी करीब 450 रुपए की कमी प्रति क्वेन्टल आई है।
दाम कम हुए और डिमांड बढ़ी Price decreased and demand increased
वहीं सीमेंट का बैग जनवरी माह में 425 रुपए तक बिका और अब सीमेंट के दाम में भी प्रति बैग 25 रुपए कमी आई है। अप्रैल माह के बाद निर्माण कार्यो में तेजी आती है और सीमेंट सरिया की डिमांड एकदम से बढ़ जाती है हालांकि ये प्रतिवर्ष होता है लेकिन इस बार डिमांड भी अधिक दर्ज की गई है । वहीं उच्च गुणवत्ता का सरिया जैसे टाटा स्टील के दामों में भी गिरावट देखी गई है । हालांकि, इनके रेत सामान्य सरिया से 200 से 300 रुपए हमेशा अधिक रहते है उसी अनुपात में टाटा स्टील के दाम में भी 300 रुपए प्रति क़वेन्टल कमी दर्ज की गई है।
अधिक मांग होने के बावजूद जून माह में सरिया व सीमेंट के दामों में भारी गिरावट आई है, आप के लिए भी घर बंनाने का अच्छा मौका
महीने से दामों में आई गिरावट Price drop from month to month
अधिक मांग होने के बावजूद जून माह में सरिया व सीमेंट के दामों में भारी गिरावट आई है, आप के लिए भी घर बंनाने का अच्छा मौका सरिया व्यापारी विपुल राजपूत ने बताया कि पिछले छह माह में सरिया और सीमेंट के दामों में गिरावट देखी गई है हालांकि ये गिरावट धीमी है लेकिन बड़ी मात्रा में सरिया सीमेंट लेने वालों के लिए एक बड़ी राहत है दाम कम होने पर सेल भी बढ़ती