Adani Group Stocks अडानी समूह के शेयरों में सप्ताह के अंतिम दिन भी उड़ान जारी, अडानी के कई स्टॉक्स सुबह से ही रॉकेट बने हुए हैं, स्टॉक का भाव महज एक महीने में ही डबल

0
392
Adani Group

Adani Group Stocks अडानी समूह के शेयरों में सप्ताह के अंतिम दिन भी उड़ान जारी, अडानी के कई स्टॉक्स सुबह से ही रॉकेट बने हुए हैं, स्टॉक का भाव महज एक महीने में ही डबलअडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) में सप्ताह के अंतिम दिन भी उड़ान जारी है. बाजार ने भले ही शुरुआत धीमी की हो, लेकिन अडानी के कई स्टॉक्स सुबह से ही रॉकेट बने हुए हैं. इनमें से एक अडानी ग्रीन के अपर सर्किट (Adani Green Upper Circuit) के सिलसिले पर कोई असर नहीं हो रहा है. इस स्टॉक का भाव महज एक महीने में ही लगभग डबल हो चुका है.

यह भी पढ़े : Earn Money idea आज हम आप को बताएंगे घर बैठे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका, इस बे रोजगारी के दौर में पैसे कमाना…

इतना चढ़ा है अडानी ग्रीन Adani Green has climbed so much

अडानी समूह (Adani Group) के लगभग सारे शेयरों में करीब एक महीने से तेजी बनी हुई है. फरवरी के पिछले सप्ताह से अडानी के शेयरों में रैली लौटी है. उसके बाद लगभग हर दिन समूह के ज्यादातर शेयर फायदे में ही रहे हैं और आज भी यही सिलसिला जारी है. समूह के तीन शेयरों अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) की आज की शुरुआत अपर सर्किट के साथ हुई है. इन तीनों पर एक दिन पहले भी अपर सर्किट लगा था. अडानी ग्रीन की बात करें तो पिछले एक महीने के दौरान इसके भाव में करीब 110 फीसदी की तेजी आई है.

अडानी समूह की शुरुआत शानदार Excellent start for Adani Group

आज जब कारोबार की शुरुआत हुई, समूह के 10 शेयरों में से 07 ने बढ़त के साथ शुरुआत की, जबकि तीन शेयरों में मामूली गिरावट देखी गई. हालांकि कुछ ही देर के कारोबार में दो अन्य शेयर भी वापसी करने में सफल रहे. इस तरह चंद मिनटों के कारोबार के बाद सिर्फ एक शेयर एसीसी (ACC) ही नुकसान में रहा और इसकी भी गिरावट मामूली 0.13 फीसदी रही.

फायदे में हैं ये कंपनियां भी These companies are also in profit

समूह के अन्य शेयरों को देखें तो फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) आज भी मजबूती दिखा रहा है. शुरुआत कारोबार में यह करीब 1.50 फीसदी की तेजी में है. इसके अलावा अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), अडानी पावर (Adani Power), अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और एनडीटीवी (NDTV) में भी तेजी देखी जा रही है.

Adani Group Stocks अडानी समूह के शेयरों में सप्ताह के अंतिम दिन भी उड़ान जारी, अडानी के कई स्टॉक्स सुबह से ही रॉकेट बने हुए हैं, स्टॉक का भाव महज एक महीने में ही डबल

आज ऐसी हुई शुरुआत Today started like this

कंपनी/शेयरशुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में)
अडानी एंटरप्राइजेज1808.85 (0.90%)
अडानी ग्रीन1031.55 (5.00%)
अडानी पोर्ट्स657.00 (0.31%)
अडानी पावर202.00 (0.40%)
अडानी ट्रांसमिशन1138.45 (5.00%)
अडानी विल्मर422.75 (0.32%)
अडानी टोटल गैस1032.45 (5.00%)
एसीसी1738.00 (-0.01%)
अंबुजा सीमेंट371.700 (-0.07%)
एनडीटीवी202.35 (0.07%)

यह भी पढ़े : किसानों और बेरोजगार लोगों को पशुपालन के लिए इस राज्य में मुफ्त में मिल रहीं 1500 गाय-भैंस, जानें क्या है स्कीम, कैसे उठा सकते…

बाजार ने की स्थिर शुरुआत Market made a steady start

Adani Group Stocks अडानी समूह के शेयरों में सप्ताह के अंतिम दिन भी उड़ान जारी, अडानी के कई स्टॉक्स सुबह से ही रॉकेट बने हुए हैं, स्टॉक का भाव महज एक महीने में ही डबल घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों आज भी दबाव में हैं. शुरुआती कारोबार में दोनों इंडेक्स वोलेटाइल हैं और ऐसे संकेत दे रहे हैं कि आज दूसरे दिन भी ये नुकसान में रह सकते हैं.