Actress Extra Marital Affair :- Actress Extra Marital Affair : पति के रहते ये एक्ट्रेस किसी दूसरे मर्द से चला रही थी चक्कर एक्स हसबैंड ने लगाए अफेयर के आरोप। टीवी और सिनेमा स्टार्स की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। ब्रेकअप और पैचअप की खबरें अब चौंकाती नहीं हैं। बॉलीवुड हो या टीवी स्टार्स, उनकी पर्सनल लाइफ और खासतौर पर उनकी लव लाइफ खूब सुर्खियां बटोरती है। वहीं, जब बात एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की हो तो लोगों को खूब मसाला मिल जाता है। कई बार ये एक्ट्रेसेस शादी के बाद पति के अलावा भी किसी दूसरे मर्द से इतनी ज्यादा अट्रैक्ट हो जाती हैं कि उनका एक्सट्रा मैरिटल अफेयर भी शुरू हो जाता है।
काम्या पंजाबी के एक्स हसबैंड बंटी नेगी ने काम्या पर लगाए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
Extra Marital Affair Actress Kamya Punjabi : आज आपको उन हीरोइनों के बारे में बताते हैं जो अपने एक्सट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर खूब चर्चा में रहीं। आज हम बतायेगे एक्ट्रेस काम्या पंजाबी के बारे में एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड बंटी नेगी ने काम्या पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि काम्या पंजाबी का अफेयर बॉलीवुड स्टार संजय दत्त के कजिन निमाई बाली के साथ है।

Actress Extra Marital Affair : पति के रहते ये एक्ट्रेस किसी दूसरे मर्द से चला रही थी चक्कर एक्स हसबैंड ने लगाए अफेयर के आरोप

यह भी पढ़े :- Viral Video : अमिताभ बच्चन के गाने पर अंकलजी ने धांसू अंदाज में मटकाई कमर देखकर लोगों की हो गई सिट्टी-पिट्टी गुल
Kamya Punjabi Extra Marital Affair
बता दें कि काम्या पंजाबी देश भर में अपने फैंस के बीच अपने बोल्ड अंदाज को लेकर ही सबसे ज्यादा मशहूर हैं। काम्या की उम्र 43 साल है। काम्या पंजाबी टेलीविजन सीरियलों में अपने नेगेटिव किरदार के लिए जानी जाती हैं। एक समय था, जब काम्या और एक्टर करण पटेल की मोहब्बत के किस्से सुर्खियों में थे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण ने काम्या को प्यार में धोखा दिया। इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के कुछ दिन बाद ही काम्या ने शलभ डांग के साथ शादी कर ली थी।
Actress Extra Marital Affair : पति के रहते ये एक्ट्रेस किसी दूसरे मर्द से चला रही थी चक्कर एक्स हसबैंड ने लगाए अफेयर के आरोप

यह भी पढ़े :- Actress Live In Relation : राखी बांधी कन्यादान किया और अब उसी के साथ…लिव इन में रहने लगी ये हीरोइन
काम्या पंजाबी ने शलभ डांग से की दूसरी शादी
टीवी की दुनिया में कदम रखने के दो साल बाद ही 2003 में काम्या पंजाबी ने बिजनेसमैन बंटी नेगी से शादी कर ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी के दो साल बाद से ही दोनों के रिश्ते में परेशानियां आने लगी थीं और 2006 में उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दे दी थी। लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया और फिर 2009 में उनकी बेटी का जन्म हुआ। हालांकि 10 सालों के लंबे साथ के बाद साल 2013 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। वहीं फिर 2020 में उन्होंने शलभ डांग (Shalabh Dang) से दूसरी शादी की।