बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की आगामी फिल्म ‘बवाल’ (Bawaal) जल्द ही रिलीज होने वाली है। वरुण और जाह्नवी फिल्म का प्रमोशन कर रहे है , लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियों में आ गई है। ‘बवाल’ के प्रमोशन के दौरन वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की एक फोटो वायरल हो रही है जिसे लेकर वरुण धवन सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल वरुण ने प्रमोशन के बीच सरेआम एक्ट्रेस जाह्नवी के साथ कुछ ऐसी हरकत की जो लोगो बिलकुल पसंद नहीं आई।
फिल्म ‘बवाल’ (Bawaal) 21 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो रही है. दोनों अलग- अलग जगहों पर जाकर फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में इन दोनों की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर रोमांस करती नजर आएगी। ये फिल्म आगामी 21 जुलाई 2023 को ओटीटी प्लेट पर रिलीज होगी। फिल्म के प्रमोशन को लेकर फिलहाल दोनों एक्टर्स काफी बिज चल रहे हैं। इसी बीच दोनों का एक हॉट फोटोशूट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर वरुण और जाह्नवी की एक पिक्चर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और इस पिक्चर की वजह से ‘बवाल’ एक्टर को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. फोटो में वरुन जाह्नवी के साथ कुछ ऐसा करते दिख रहे हैं जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. अब एक्टर ऐसा क्या कर रहे हैं ये हम आपको बताते हैं.
जाह्नवी के साथ वरुण ने सरेआम की हरकत

दरअसल, प्रमोशन के दौरान की जाह्नवी और वरुण की दो फोटो वायरल हो रही हैं जिनमें दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं.एक फोटो में दिख रहा है कि वरुण,जाह्नवी का कान काट रहे हैं वहीं दूसरी फोटो में एक्ट्रेस अपने कान पर हाथ लगातर हंसती हुईं नज़र आ रही हैं. हालांकि फोटो देखकर समझ आ रहा है कि दोनों मस्ती के मूड में हैं और वरुण ने जाह्नवी का कान मस्ती-मस्ती में ही काटा है लेकिन लोगों को एक्टर का ये जेस्चर बिल्कुल पंसद नहीं आ रहा है वो एक्टर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
एक्टर वरुण पर भड़के लोग

वरुण धवन ने जाह्नवी के कान पर किया बाइट एक तस्वीर में तो वरुण धवन अपनी को एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के कान को बाइट करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि लोग ऐसा क्यों बोल रहे हैं कि वरुण को अब ऐसा नहीं करना चाहिए क्यों वो शादीशुदा आदमी है. जब्कि वो ऐसा तब भी नहीं करना चाहिए जब वो सिंगल होते.’एक यूजर ने लिखा ‘यहां जाह्वनी को अपनी थप्पड़ मारने की कला का इस्तेमाल करना चाहिए था.’
सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल

जाह्नवी कपूर और वरुण धवन का फोटोशूट इसी बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने मूवी के लीड हीरो वरुण धवन के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

इन तस्वीरों में उनकी शानदार केमिस्ट्री लोगों को साफ नजर आ रही है। लोगों का मानना है कि ये तस्वीरें काफ हॉट और बोल्ड हैं। लोग कपल की इन तस्वीरों से काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं। फोटोज में दोनों की सिजलिंग केमेस्ट्री सोशल मीडिया पर आग लगा रही है।