एक्टर शाहिद कपूर ने किया चौंकाने वाला खुलासा , बचपन में हुई मार-पीट , वजह जानकर हो जायेंगे हैरान, बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने एक इंटरव्यू में बेहद चौकाने वाला बयान दिया है। जिसे सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा। उन्होंने बताया की बचपन में उनकेसाथ काफी मारपीट हुई है। शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. फिल्म ‘कबीर सिंह’ से शाहिद कपूर काफी चर्चा में आ गए थे , उन्होंने कबीर सिंह का किरदार बखूबी निभाया था।इस फिल्म को लोगों ने खासा पसंद किया था. हालांकि इस फिल्म में प्यार को फिजिकल एब्यूज की तरह दिखाने पर इसे विवादों का भी सामना करना पड़ा था. अब शाहिद कपूर ने नए बयान ने इन्हें और हवा दे दी है. दरअसल कबीर सिंह के खिलाफ चल रही आलोचनाओं के बीच शाहिद कपूर ने उनके साथ बचपन में हुए फिजिकल एब्यूज की बात कही है.
शाहिद कपूर ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने बचपन में उनके साथ हुए फिजिकल एब्यूज के बारे में बात की है. शाहिद कपूर बचपन में फिजिकल अब्यूज का शिकार हो चुके हैं. हाल में एक बातचीत के दौरान शाहिद ने अपनी फिल्म कबीर सिंह का भी जिक्र किया और खुद से जुड़ी बातें भी कीं. शाहिद ने कहा कि उन्हें कबीर सिंह के लिए क्रिटिसिज्म मिलता है कि फिल्म में प्यार को फिजिकल अब्यूज के दूसरे नाम की तरह दिखाया गया है…लेकिन वो खुद भी बचपन में फिजिकल अब्यूज का शिकार हुए हैं इसलिए उन्हें लगता है कि प्यार में हर किसी को दूसरा मौका मिलना चाहिए.
यह भी पढ़े :बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस है नेचुरल ब्यूटी , बिना मेकअप भी लगती है बेहद खूसूरत
शाहिद हुए शारीरिक शोषण के शिकार

एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताया कि वो बचपन में शारीरिक शोषण का शिकार हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने बचपन में शारीरिक शोषण देखा है. लेकिन ये एक बहुत ही साधारण लड़की और एक बहुत ही प्रतिभाशाली, आक्रामक, अशांत लड़के के बीच की प्रेम कहानी थी और इस तरह की चीजें हर दिन होती रहती हैं.’

तचीत में शाहिद ने कहा, मैंने बचपन में शारीरिक शोषण देखा है. मैं समझ सकता हूं कि आप क्या कह रहे हैं. वो एक सिंपल लड़की और एक ब्रिलियंट, एग्रेसिव और डिस्टर्ब लड़के की लव स्टोरी थी. हर हीरो अच्छा नहीं होता…जैसे कि देवदास. शाहिद ने कहा कि वह कबीर सिंह के किरदार को हीरो या एंटी हीरो की तरह नहीं देखते. वो तो केवल फिल्म की लीड किरदार था.
कबीर सिंह के किरदार को लेकर कही ये बात

बता दें कि कबीर सिंह 2017 में आई तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक थी. इसे संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तो जबरदस्त सफलता मिली थी लेकिन साथ ही एक अब्युजिव लवर के किरदार के लिए शाहिद और फिल्म के डायरेक्टर को खूब क्रिटिसाइज किया गया था. फिल्म पर आरोप लगे थे कि कबीर सिंह के किरदार को ग्लोरिफाई किया गया है.
शाहिद ने आगे बताया, “मेरा कहना ये है कि क्या प्यार में हम सबने गड़बड़ नहीं की है? क्या हम सभी पूरी तरह सही हैं? हर कोई दूसरा मौका पाने का हकदार है, चाहे वो कितने भी बेकार क्यों न हों. यदि आप कह रहे हैं, ‘ये लड़का एक महान व्यक्ति है! उसने सब कुछ ठीक कर दिया’ ऐसा किसी ने नहीं कहा. आप प्रोमो देखिए, उस प्रोमो की हर लाइन कहती है, वो परेशान है और हर चीज से उसे गुस्सा आ रहा है. उसे समाज एक्सेप्ट नहीं करता.”
यह भी पढ़े :बिना पैडल मारे बाइक की तरह भागती है ये साइकिल, वीडियो देख हैरान हुए लोग , मार्केट में बढ़ी डिमांड
आगे इन फिल्मो में नज़र आएंगे शाहिद

वर्क फ्रंट पर बात की जाए तो शाहिद कपूर हाल में फिल्म ब्लडी डैडी में नजर आए थे. इसके अलावा शाहिद के पास ‘वो कौन थी’ और ‘मगधीरा’ का रीमेक भी है. अभी कुछ और प्रोजेक्ट्स भी हैं जो अभी डिस्कशन मोड में हैं.