HomeऑटोमोबाइलActiva को दिन में तारें दिखाने आ रही यह नई स्कूटर, स्टाइलिश...

Activa को दिन में तारें दिखाने आ रही यह नई स्कूटर, स्टाइलिश लुक और झन्नाट फीचर्स से मार्केट में करेगी राज, जाने कीमत

New Scooter Peugeot Django: Activa को दिन में तारें दिखाने आ रही यह नई स्कूटर, स्टाइलिश लुक और झन्नाट फीचर्स से मार्केट में करेगी राज, जाने कीमत, शहरों में लोगो को इन दिनों स्कूटर काफी पसंद आ रहे है, इन दिनों हर कोई स्कूटर की जमकर खरीदी कर रहा है, क्योकिं यह स्कूटर बेहतरीन सफर और आरामदायक राइड का अनुभव देता है, जल्द ही बाजार में एक और अब एक नई टू व्हीलर बाजार में दस्तक देने जा रही है। यह स्कूटर स्टाइल का एक नया सिंबल होगी जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाएगा। आइए जानते है उस स्कूटर के बारे में। …

Peugeot Django 125 का आकर्षक लुक

बैतूल समाचार 2023 07 31T114002.934

Peugeot Django नाम की यह स्कूटर काफी आकर्षक डिजाइन के साथ मार्केट में दस्तक देने वाली है। इसका विंटेज इंस्पायर्ड लुक और स्कूटर के क्रोम प्लेटेड बॉडी रिंग्स इसे बहुत ही खूबसूरत और लाजवाब बनाते हैं। वहीं यह अन्य स्कूटर की तुलना काफी अलग और मनमोहक नजर आती है।

यह भी पढ़े: नए इंजन और ADAS फीचर्स के साथ भौकाल मचा रही Kia की यह धाकड़ कार, देखें वेरिएंट और माइलेज की पूरी डिटेल

Peugeot Django 125 का धाकड़ इंजन

maxresdefault 2023 07 31T113804.557

इस स्कूटर में 125cc का फोर स्ट्रोक एयर कूलर सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 13 पीएस का पावर और 6000 आरपीएम पर 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

जाने कितनी होगी Peugeot Django 125 की अनुमानित कीमत

बैतूल समाचार 2023 07 31T113404.358 1

स्कूटर पेयूजो डीजंगो की कीमत के बारे में बात करे तो यह धाकड़ स्कूटर 1.40 लाख रूपये की कीमत के आस पास लांच हो सकती है, हलाकि इसकी वास्तविक कीमत इसके लांच होने के बाद ही पता चल पायेगी।

यह भी पढ़े: 5.54 लाख की इस हैचबैक कार ने Swift-Creta को दिखाए दिन में तारे, 17,481 यूनिट्स की बिक्री कर बनी नंबर वन

Peugeot Django 125 में मिलने वाले फीचर्स

कुछ मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आपको इस Peugeot Django 125 में एक से बढ़कर एक लाजवाब फीचर्स देखने को मिल सकते है, इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ सिंगल शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है।साथ ही यह स्कूटर जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आपको देखने को मिलता है, इसमें आपको डिस्क ब्रेक की सुविधा भी देखने को मिलती है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी दे देती है।

RELATED ARTICLES