Maha Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार माँ लक्ष्मी इन आदतों पर होती है नाराज, आज ही छोड़ दे ये बुरी आदतें….. हिंदू पुराण के अनुसार आप की कुछ आदते करती है आप को कंगाल. हिंदू धर्म में महापुराण माने गए गरुड़ पुराण में कई ऐसी बातें बताई गई हैं, जिनका पालन करने से घर में अपार सुख-समृद्धि रहती है. साथ ही इसमें कुछ ऐसी आदतें बताई गईं हैं, जिनसे हमेशा दूर रहने की सलाह दी गई है. गुरुड़ पुराण में कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताया गया है, जिनसे व्यक्ति को हमेशा दूर रहना चाहिए, वरना धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. तो आइए बताते हैं आप को क्या करना है क्या नहीं
गरुड़ पुराण के अनुसार माँ लक्ष्मी इन आदतों पर होती है नाराज, आज ही छोड़ दे ये बुरी आदतें…..
यह भी पढ़े: चेहरे पर नींबू का डायरेक्ट इस्तेमाल पड़ सकता है भारी, जाने इसके नुकसान….
मां लक्ष्मी इन आदतों से हो जाती है नाराज (Mother Lakshmi gets angry due to these habits)
कड़वे शब्दों का प्रयोग से (use of harsh words)

ऐसे लोगो से माँ हमेशा नाराज रहती है जो दूसरों क हमेशा कड़वा बोलते है. ऐसे लोग जो दूसरों से कड़वा बोलते हैं, वे मां लक्ष्मी को कभी रास नहीं आते हैं. अपशब्द या कड़वा बोलने वाले लोगों पर धन की देवी मां लक्ष्मी कभी कृपा नहीं करती हैं. इसलिए हमेशा विनम्र रहें और छोटे-बड़े सभी लोगों से सम्मान से पेश आएं. इससे माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी.
गंदे कपड़े पहनने वालें लोगो से (from people wearing dirty clothes)

गंदे कपड़े कभी न पहने क्युकी जो लोग गंदे कपड़े पहनते हैं, गंदगी में रहते हैं उनसे मां लक्ष्मी हमेशा नाराज रहती हैं. ऐसे लोगों के जीवन में कभी बरकत नहीं आती है. वे कितनी भी कड़ी मेहनत क्यों न करें लेकिन जीवन में सुख-समृद्धि नहीं रहती है. मां लक्ष्मी इन लोगों पर कभी कृपा नहीं करती हैं. इसलिए रोज नहाना चाहिए, अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए और साफ कपड़े पहनना चाहिए. इससे माँ लक्ष्मी आप के घर में विराजमान हो जाती है.
गरुड़ पुराण के अनुसार माँ लक्ष्मी इन आदतों पर होती है नाराज, आज ही छोड़ दे ये बुरी आदतें…..
यह भी पढ़े: आयुर्वेद डॉक्टर का सुझाव इन उपायों से कोरोना का नया वेरिएंट कुछ नहीं कर पायेगा आपका….
देर तक सोने वाले लोगों से (from late sleepers)

देर तक सोना एक बुरी आदत है. जो लोग सूरज निकलने के बाद भी सोते रहते हैं, वे जीवन में कभी सुख, सफलता, संपन्नता और अच्छी सेहत का आनंद नहीं ले पाते हैं. ऐसे लोग दुख और दरिद्रता में ही जीवन बिताते हैं. इसी तरह सूर्यास्त के समय सोने वाले लोगों से भी मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं. वे कभी भी ऐसे घरों में वास नहीं करती हैं, जहां लोग शाम के समय सोते हैं क्योंकि ये समय घर में मां लक्ष्मी के आगमन का समय होता है. इससे माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती है.