अब ठण्ड में भी रोज नहाएंगे लोग, ये बाल्टी करेगी पानी गर्म, कीमत बस इतनी, फ्लिपकार्ट एक बकेट यानी बाल्टी की बिक्री की जा रही है, जोकि गीजर का विकल्प हो सकता है और इसकी कीमत भी कम है. इससे बिजली का बिल भी काम आएगा. ऐसा दावा कंपनी का है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर ग्राहकों को एक साल की वारंटी भी दे रही है. फ्लिपकार्ट पर इस पर 10 दिन के लिए रिप्लेसमेंट ऑफर भी दिया जा रहा है. ये मल्टीपर्पज वाटर हीटर 20 लीटर कैपेसिटी वाला है।
देखिये इस Geyser के डिजाइन
ये एक पोर्टेबल प्रोडक्ट है, जोकि शॉकप्रूफ डिजाइन के साथ आता है. ऐसे में इसे ट्रैवलिंग के लिए भी यूज किया जा सकता है. साथ ही बकेट में पानी लेने के लिए नल भी लगा हुआ मिलता है।

जानिए इस Geyser के उपयोग
ये गीजर की तरह की बाल्टी कुछ मिनटों में ही पानी को गर्म कर देती है. फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस प्रोडक्ट का उपयोग नहाने, पीने, किचन के लिए और भी अन्य तरह के कामों के लिए किया जा सकता है।

यह भी पढ़े:- Airtel: एयरटेल ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान, 19 रूपये के रिचार्ज में लीजिये इन सारे बेनिफिट्स का मजा
जानिए इस Geyser की कीमत
Abirami 20 L Instant Water Geyser की. इसे फ्लिपकार्ट से अभी डिस्काउंट के बाद 2,499 रुपये की जगह 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है।