Viral : अब तक कही नहीं देखा होगा दामाद जी का ऐसा स्वागत,खुद अपने हाथों से दूल्हे को सिगरेट पिलाती हुई सास का वीडियो हुआ वायरल

0
901
Viral : अब तक कही नहीं देखा होगा दामाद जी का ऐसा स्वागत,खुद अपने हाथों से दूल्हे को सिगरेट पिलाती हुई सास का वीडियो हुआ वायरल

Viral : अब तक कही नहीं देखा होगा दामाद जी का ऐसा स्वागत,खुद अपने हाथों से दूल्हे को सिगरेट पिलाती हुई सास का वीडियो हुआ वायरल हाल ही में सोशल मीडिया पर शादी के एक अनोखे समारोह का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक सास-ससुर अपने दामाद का सिगरेट से स्वागत करते नजर आ रहे हैं। इन दिनों वेडिंग सीजन की सरगर्मी के चलते सोशल मीडिया पर दूल्हे से लेकर दुल्हन तक के ढेर सारे वीडियोज देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो में जहां दुल्हन अपनी शादी को खास बनाने के लिए सबसे खास एंट्री प्लान कर रही है वहीं शादी समारोह के दौरान दूल्हा मजाक करता नजर आ रहा है.

यह भी पढ़े :- Saumya Tandon: 38 की उम्र में टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस गोरी मैम यानी अनीता भाभी ने पिंक बिकनी में लगाई पानी में आग, नमकीन मस्तियां…

अब तक कही नहीं देखा होगा दामाद जी का ऐसा स्वागत 

image 374

Viral : अब तक कही नहीं देखा होगा दामाद जी का ऐसा स्वागत,खुद अपने हाथों से दूल्हे को सिगरेट पिलाती हुई सास का वीडियो हुआ वायरल

इसी बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अनोखी रस्म का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.दरअसल देश के अलग-अलग राज्यों में तरह-तरह की रस्में करके शादियां होती हैं. सोशल मीडिया के उभार के चलते कई अनोखे रिवाज अब सभी को हैरान कर रहे हैं. इनमें एक अनोखी रस्म इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। आमतौर पर जब भी कोई पिता अपनी बेटी के लिए रिश्ता तलाशता है तो वह किसी ऐसे शख्स की तलाश करता है जो ड्रग्स और स्मोकिंग से दूर रहे।

यह भी पढ़े :- MBA चायवाला के वाइफ की दिलकश अदाओं के आगे सभी अभिनेत्रियां हैं फेल, खूबसूरती देख नहीं हटेगी नजर,देखे Photos

दामाद का सिगरेट से स्वागत करते नजर आ रहे सास-ससुर

image 375

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक दूल्हा अपनी सास और ससुर के साथ स्मोकिंग करता नजर आ रहा है. शादी के दौरान सास-ससुर अपने दामाद का सिगरेट से स्वागत करते नजर आ रहे हैं। ऐसी अनोखी परंपरा को देखकर यूजर्स के सिर चढ़कर बोल गए हैं। वीडियो में दूल्हा कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है. वहीं उनकी सास उनके मुंह में सिगरेट लगाती हैं और फिर उनका ससुर माचिस से सिगरेट सुलगाता नजर आ रहा है.

Viral : अब तक कही नहीं देखा होगा दामाद जी का ऐसा स्वागत,खुद अपने हाथों से दूल्हे को सिगरेट पिलाती हुई सास का वीडियो हुआ वायरल

यहाँ देखें वीडियो :-

https://www.instagram.com/reel/CoWXyUPDIOr/?utm_source=ig_embed&ig_rid=57bd84c7-e78a-473f-9dc5-568aecd1cfdf

सोशल मीडिया पर अनोखी रस्म का वीडियो तेजी से वायरल

image 376

सिगरेट जलाते ही दूल्हा मुंह से सिगरेट निकाल देता है। और ससुर को वापस दे देता है। वहीं, सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जो कि लिखे जाने तक सभी यूजर्स का ध्यान खींच रहा है, 1 लाख 13 हजार से ज्यादा व्यूज और 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर कह रहे हैं कि दुल्हन तो किसी भी तरह मिल सकती है, लेकिन सास ऐसे ही मिलनी चाहिए।