आयुष्मान योजना की तीसरा फेज शुरू हो चुका है। इस फेज में आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया गया है। इसके लिए अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं। घर में बैठे-बैठे मोबाइल पर एक ऐप को इंस्टॉल कीजिए और आयुष्मान कार्ड के लिए घर बैठे अप्लाई कर लीजिए। प्रदेश में जिन लोगों ने अभी तक मुफ्त इलाज की सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया है। अब वे अपने मोबाइल पर आयुष्मान भारत एप डाउनलोड कर कार्ड बना सकते हैं। सेल्फ रजिस्ट्रेशन मोड में लाभार्थियों के पास वेरीफिकेशन के लिए ओटीपी, आइरिस और फिंगरप्रिंट और फेस-आधारित वेरीफिकेशन विकल्प होंग। जानिए मोबाइल ऐप की मदद से कैसे बनेगा आयुष्मान कार्ड।
ये भी पढ़े – चोरी या घूम गया है आधार कार्ड तो परेशान होने की जरुरत नहीं है, इस तरह करें लॉक, नहीं तो हो सकता है फ्रॉड
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन पर भी आयुष्मान कार्ड ऐप (Ayushman Card App) के जरिए अप्लाई करने की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा जन सुविधा केंद्रों में भी अब आयुष्मान कार्ड बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले ‘आयुष्मान कार्ड ऐप Ayushman Bharat (PM-JAY)’ को मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा। ऐप डाउनलोड करने के बाद लाभार्थी को मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ओटीपी, आइरिस और फिंगरप्रिंट, फेस-आधारित वेरीफिकेशन और कुछ डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा। इसके बाद आपकी जानकारी को वेरिफाई किया जाएगा। वेरिफिकेशन के बाद सरकार की ओर से आपके नाम को योजना में रजिस्टर्ड कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े – UPI ट्रांजैक्शन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! अक्टूबर में 1100 करोड़ से भी ज्यादा का ट्रांजेक्शन, पढ़े पूरी खबर
रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
खुद से रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी। जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र आदि। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने से पहले एक बार अपनी पात्रता जरूर जांच लें।
5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज
आयुष्मान भारत योजना का दूसरा नाम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कर दिया गया है। इस योजना के तहत सरकार फ्री में लोगों को स्वास्थ बीमा उपलब्ध कराती है। जिसमे दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च सरकार देती है। इस योजना के पात्र लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाया जाता है। इस कार्ड की मदद से लाभार्थी योजना के तहत सूचीबद्ध सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं।