अब महिंद्रा Scorpio की दबंगई खत्म कर रही है नई Mahindra Bolero आँख बंद कर के खरीद रहे है इस शानदार फीचर्स और लुक वाली बोलरो को एसयूवी का नाम आते ही सबसे पहले इंडिया में जिस गाड़ी का जिक्र होता है वो है स्कॉर्पियो (Scorpio). इस गाड़ी ने लॉन्च के बाद से ही इस सेगमेंट पर राज किया है और ये आज भी कायम है. हालांकि अब महिंद्रा की ही एक गाड़ी से स्कॉर्पियो को खतरा दिख रहा है. दरअसल बोलेरो के नए अवतार नियो की तेजी से बढ़ती पॉपुलैरिटी ने स्कॉर्पियो को टक्कर देनी शुरू कर दी है. स्कॉर्पियो लेने शोरूम जाने वाले लोग अब निओ को देख अपना मानस बदल रहे हैं और उसकी खरीद कर रहे हैं.
Bolero Neo N10 बोलेरो निओ एन 10
इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है फीचर्स में समान होते हुए भी कीमत में भारी फर्क. स्कॉर्पियो के टॉप मॉडल और निओ एन 10 (Bolero Neo N10) दोनों ही गाड़ियां लुक्स में एक से बढ़कर एक हैं और वहीं लोगों को मिलने वाले कंफर्ट और ड्राइविंग एक्सपीरियंस में भी नियो किसी भी हालत में कम नहीं है.हालांकि बोलेरो निओ की पावर स्कॉर्पियो के मुकाबले कुछ कम है लेकिन इसका ज्यादा फर्क इसलिए नहीं दिखता है क्योंकि ये अंतर भी काफी कम है. आइये अब आपको बताते हैं कि दोनों गाड़ियों में क्या है फर्क और क्यों बोलेरो निओ पड़ रही है स्कॉर्पियो पर भारी.
कीमत में अंतर price difference
बोलेरो निओ के एन 10 वर्जन की बात की जाए तो ये 11.21 लाख रुपये में अवेलेबल है. वहीं स्कॉर्पियो क्लासिक का एस 11 वेरिएंट 16.14 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलबध है. यहीं पर ग्राहक को सीधे तौर पर 5 लाख रुपये की बचत दिखती है.
अब महिंद्रा Scorpio की दबंगई खत्म कर रही है नई Mahindra Bolero आँख बंद कर के खरीद रहे है इस शानदार फीचर्स और लुक वाली बोलरो को
माइलेज का फर्क mileage difference
माइलेज की बात की जाए तो बोलेरो नियो एन 10 का माइलेज कंपनी 17 किमी. प्रति लीटर का क्लेम करती है. वहीं स्कॉर्पियो का माइलेज 14 किमी. प्रति लीटर का है. इस लिहाज से देखा जाए तो बोलेरो की रनिंग कॉस्ट भी स्कॉर्पियो के मुकाबले कम आती है.
फीचर्स भी जबर्दस्त great features too
बोलेरो में 7 इंच का टच इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर डिफ्रेंशियल लॉक, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. स्कॉर्पियो में भी लगभग यही फीचर्स टॉप मॉडल में दिए जाते हैं.
अब महिंद्रा Scorpio की दबंगई खत्म कर रही है नई Mahindra Bolero आँख बंद कर के खरीद रहे है इस शानदार फीचर्स और लुक वाली बोलरो को
यह भी पढ़े : मिडिल क्लास और गरीब लोगो के लिए रतन टाटा ने देखा था ये Mini SUV TATA Nano का सपना अब हुआ पूरा, अब घर…
पावर में स्कॉर्पियो ने मारी बाजी Scorpio wins in power
वहीं पावर की बात की जाए तो बोलेरो में 1.4 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है. वहीं स्कॉर्पियो में 2.1 लीटर का डीजल इंजन है. ऐसे में स्कॉर्पियो का पावर आउटपुट बोलेरो के मुकाबले काफी ज्यादा आता है. हालांकि सिटी राइड के दौरान बोलेरो ज्यादा कंफर्टेबल राइड देती है.