Lotus Farming: अब धान की खेती छोड़ कमल की खेती करके किसान हो सकते हैं मालामाल, कम लागत में होता है जबरदस्त मुनाफा, जानिए कैसे करे कमल की खेती अगर आप भी खेती किसानी करके अपनी जीविका चलाते हैं और परंपरागत खेती करके अपने लिए अच्छा मुनाफा नहीं कम पा रहे हैं तो यह लेख है केवल आपके लिये जी हाँ, आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी फसल के बारे में जिसकी खेती करने से आपको एक सीजन में कम से कम 2 लाख रूपए तक का मुनाफा होगा इसकी खेती मानसून के सीजन में की जाती है और अगले हफ्ते तक लगभग पूरे देश में मानसून का आगमन हो जायेगा तो आइये जानते हैं इस खास फसल के बारे में …..
कमल की खेती से होगी बम्पर कमाई
लोगों का मानना है कि कमल हमेशा कीचड़ या तालाब में ही उगता है, लेकिन अब ये बातें पुरानी हो गईं हैं आज का जमाना तकनीक का जमाना है. अब धान, गेहूं, प्याज और लहसुन और अन्य फसलों की तरह कमल जैसे फूल की खेती भी खेतों में की जा रही है. इससे किसानो को काफी फायेदा हो रहा है इससे उनकी आय में वृद्धि हो रही है. इसकी सबसे खास बात ये है कमल की फसल बहुत कम समय में तैयार हो जाती है इसे तैयार होने में केवल चार महीने लगते हैं. यानी कि आप इसे लगाने के बाद 4 महीने बाद कम के फूल तोड़कर इन्हें मार्केट में बेच सकते हैं. अगर रेट की बात करे तो अभी मार्केट में कमल का एक फूल करीब 30 से लेकर 40 रुपये तक बिकता है. यानि अगर कोई किसान केवल एक एकड़ में ही कमल की खेती करता है, तो भी वह इससे वह लाखों रुपये तक की कमाई कर सकता है.
अब धान की खेती छोड़ कमल की खेती करके किसान हो सकते हैं मालामाल, कम लागत में होता है जबरदस्त मुनाफा, जानिए कैसे करे कमल की खेती

यह भी पढ़ें :-Web Series: अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपने पास के लोगों को बुलाया फिर हुआ कुछ यू , गलती से भी बिना…
कमल की खेती के लिए सबसे अच्छा मौसम
कमल की खेती के लिए बरसात का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि कमल की पौधों को अधिक पानी की ज़रूरत होती है तो अगर बारशि के मौसम में इसकी खेती की जाती है तो कमल के पौधे तेजी के साथ ग्रोथ करते हैं. अभी ज़ून का महीना चल रहा है और इस हफ्ते के अंत तक उत्तर भारत में मानसून का आगमन होने की सम्भावना है. ऐसे में अगर किसान चाहें तो धान और खरीफ फसलों की जगह कमल की भी खेती कर सकते हैं इससे उन्हें अच्छा मुनाफा होगा और ज्यादा समस्या भी नहीं आयेगी क्योंकि कमल की खेती भी बिलकुल धान की तरह ही की जाती है. इसके खेत में भी हमेशा पानी भरके रखना पड़ता है. जितना अधिक खेत में कीचड़ रहेगा, उतनी अच्छी फसल होगी और जितनी अच्छी फसल होगी उन्ती ही अच्छी पैदावार भी होगी.
अब धान की खेती छोड़ कमल की खेती करके किसान हो सकते हैं मालामाल, कम लागत में होता है जबरदस्त मुनाफा, जानिए कैसे करे कमल की खेती

यह भी पढ़ें :- काली साड़ी पहने हुए बिस्तर पर पड़ी Harshika को देख Pawan Singh हुए बेकाबू, रोमांस में तोड़ दिया पलंग!, देखे Video
कमल की खेती के लिए कैसे तैयार करें खेत
अगर आप भी धान के किसान है और कमल की खेती करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले खेत को तैयार करना होगा पहले मिट्टी भुरभुरी होने तक खेत की जुताई करते रहें. इसके बाद खेत को समतल कर दें. इसके बाद कमल के कलम या इसके बीज खेत में लगा दें. कमल के पौधों को बहुत अधिक मात्रा में पानी की ज़रूरत होती है इसीलिए कमल की बुवाई करने के बाद दो महीने तक खेत में पानी भरकर रखना पड़ता है, ताकि पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता रहे. साथ ही खेत में ट्रेक्टर की सहायता से कीचड़ भी बनाया जाता है. इससे फसल का विकास तेजी से होता है. अगर आप अभी अपने खेत में कमल की बुवाई करते हैं, तो अब से 4 महीने बाद यानी अक्टूबर तक आपकी फसल तैयार हो जाएगी. यानि के आप इससे कमल के फूल तोड़कर बेच सकते हैं.
अब धान की खेती छोड़ कमल की खेती करके किसान हो सकते हैं मालामाल, कम लागत में होता है जबरदस्त मुनाफा, जानिए कैसे करे कमल की खेती

एक सीजन में कम से कम 2 लाख रुपये तक की कमाई
अगर कोई किसान एक एकड़ में कमल की खेती करता है, तो इसके लिए उसे 5 से 6 हजार कमल के पौधे लगाने की ज़रूरत पड़ती है. इसकी खेती बहुत ही सस्ती पड़ती है. पौधे बीज से लेकर खेत में लगाने तक एक एकड़ में लगभग 25 से 30 हजार रुपये का खर्च आता है. वहीं, इसके फूल, बीज और गट्ठे तक मार्केट में असानी से बिक जाते हैं. इस तरह किसान भाई कमल की खेती से एक सीजन में कम से कम 2 लाख रुपये तक की कमाई आराम से कर सकते हैं. अगर किसान भाई चाहें, तो कमल के साथ-साथ मखाना और सिंघाड़े जैसी फसलों की खेती भी कमल के खेत में कर सकते हैं क्योंकि इन फसलों को भी इसी तरह पानी में ही तैयार किया जाता है.