Secondhand Fortuner: अब Creta की कीमत से भी कम कीमत में मिल रही Fortuner, फॉर्च्यूनर के बिना भारतीय एसयूवी कार सेगमेंट अधूरा है. बड़े बॉलीवुड स्टार्स से लेकर दिग्गज राजनेता Toyota Fortuner पर चलते हैं. इंडिया में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 32.59 लाख रुपए से शुरू होकर 50.34 लाख रुपए तक है. वहीं, इसकी ऑन-रोड कीमत 41 लाख रुपए से लेकर 60 लाख रुपए तक पहुंच जाती है. महंगी कीमत की वजह से कई ग्राहक धाकड़ एसयूवी को खरीद नहीं पाते हैं. हालांकि, अगर आपके पास Tata Nexon या Hyundai Creta खरीदने का बजट है तो फॉर्च्यूनर भी खरीद सकते हैं. हम आगे बता रहे हैं कि इतने सस्ते दाम में फॉर्च्यूनर कैसे मिलेगी।
भारतीय बाजार में टाटा नेक्सॉन के टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 14.18 लाख रुपए है. दूसरी तरफ Hyundai Creta के टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 18.24 लाख रुपए है. यह तो साफ है कि इतने बजट में नई फॉर्च्यूनर नहीं आएगी. हालांकि, आप फॉर्च्यूनर का पुराना मॉडल नेक्सॉन और क्रेटा से भी सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं. यहां हम आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ डील्स बता रहे हैं, जहां से आप कम दाम में पुरानी फॉर्च्यूनर खरीद पाएंगे।
पहली बेहतरीन डील OLX पर
ओएलएक्स पर टोयोटा फॉर्च्यूनर का 2013 मॉडल लिस्टेड है. यह एक डीजल (3.0 4×2 Automatic) वेरिएंट है, जो 11 लाख रुपए में मिल रहा है. इस फॉर्च्यूनर से 1.2 लाख किलोमीटर का सफर किया जा चुका है. आपको बता दें कि ये एक फर्स्ट ओनर कार है, जो दिल्ली सर्किल में उपलब्ध है. इसका रजिस्ट्रेशन भी दिल्ली में ही हुआ है. इसमें नेविगेशन सिस्टम, पार्किंग सेंसर, पावर स्टीयरिंग, एएम/एफएम रेडियो, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।

दूसरी शानदार डील Cartrade पर
दूसरा ऑफर कारट्रेड पर मिल रहा है. यहां टोयोटा फॉर्च्यूनर (3.0 MT) का 2011 मॉडल 8.75 लाख रुपए में मिल रहा है. ये एक डीजल कार है जो 1.65 किलोमीटर चल चुकी है. सेकेंड ओनर फॉर्च्यूनर सफेद रंग की है. ये एसयूवी भी दिल्ली सर्किल में मौजूद है. ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
तीसरी और आखरी डील Carwale पर
तीसरी और इस लिस्ट की सबसे सस्ती डील कारवाले पर मिल रही है. यहां से आप Toyota Fortuner 3.0 MT के 2011 मॉडल को केवल 7.5 लाख रुपए में खरीद सकते हैं. इस कार कार को 1.17 लाख किलोमीटर चलाया गया है. यह भी एक डीजल कार है, जो आगरा सर्किल में उपलब्ध है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेगा।