Wednesday, March 22, 2023

अब बिना इंटरनेट के देख सकेंगे प्राइम वीडियो और हॉटस्टार पर वीडियो, जानिए कैसे

News Desk India: अब बिना इंटरनेट के देख सकेंगे प्राइम वीडियो और हॉटस्टार पर वीडियो, जानिए कैसे, DoT यानी दूरसंचार विभाग नई D2M (डायरेक्ट-टू-मोबाइल) टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। इस नई टेक्नोलॉजी के आने के बाद यूजर्स बिना किसी इंटरनेट के अपने मोबाइल पर मनपसंद OTT ऐप्स एक्सेस कर सकेंगे।

ये भी पढ़िए – सिर्फ 19500 रूपये में मिल रहा है iPhone 11, इस वेब साइट पर जोरो से हो रही है बिक्री, देखे यह बिग डिस्काउंट डील

बिना इंटरनेट के देख सकेंगे वेब सीरीज (web series will be able to watch without internet)

9d4704760add902167a7f17d42a91efe original

दूरसंचार विभाग (DoT) इन दिनों एक नई डायरेक्ट टू मोबाइल (D2M) टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। इसके लिए टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती और IIT Kanpur का सहयोग लिया है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे कि Amazon Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLIV आदि पर कोई प्रोग्राम देखने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस टेक्नोलॉजी के सफल परीक्षण के बाद यूजर्स मोबाइल पर बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के अपनी मनपसंद वेबसीरीज देख सकेंगे।

जानिए इस नयी टेक्नोलॉजी के बारे में (Know about this new technology)

f8b7bddd81f0e349ada5f1d0e0bb2df4

DoT की यह टेक्नोलॉजी ठीक FM रेडियो की तरह काम करेगी, जिसमें मोबाइल पर बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के भी मनपसंद गाने सुने जा सकते हैं। DoT के सेक्रेटरी के राजारमण ने कहा कि D2M सर्विस के लिए बैंड 526-582 MHz पर काम किया जा रहा है, जिसे मोबाइल और ब्रॉडकास्ट सर्विसेज दोनों के लिए यूज किया जा सकेगा। दूरसंचार विभाग ने इसके लिए एक समिति का भी गठन किया है।

बिना इंटरनेट के मिलेगा एक्सेस (Access without internet)

1649840071

प्रसार भारती ने दो दशक पहले साल 2000 में डायरेक्ट-टू-होम (DTH) टेक्नोलॉजी लेकर आया था। OTT प्लेटफॉर्म के लिए आने वाली यह नई टेक्नोलॉजी भी ठीक उसी तरह काम करेगी। यूजर्स अपने फोन में किसी भी OTT ऐप को बिना इंटरनेट कनेक्शन के एक्सेस कर सकेंगे। ऐसा करने से यूजर्स की निर्भरता इंटरनेट और मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स Airtel, Jio, Vodafone-idea पर से खत्म हो जाएगी। यूजर्स को अपने फोन में केवल OTT ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी।

जानिए इस सब्सक्रिप्शन के बारे में (Know about this subscription)

हालांकि, यह सर्विस शुरू होने के बाद भी यूजर को OTT ऐप्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा। Netflix, Amazon Prime Video जैसे ऐप्स पर किसी भी कंटेंट को देखने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होता है। वहीं, Disney+ Hotstar, SonyLIV, Zee5 जैसे ऐप्स पर आप फ्री में भी कई कंटेंट देख सकेंगे

यूजर को होगा अच्छा फायदा (User will get good benefit)

इस डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) टेक्नोलॉजी के आने से यूजर्स किसी भी मनपसंद मूवी और वेबसीरीज को बिना किसी बफरिंग के अपने मोबाइल पर देख सकेंगे। यूजर्स को इसके लिए इंटरनेट की स्पीड और प्लान पर निर्भर नहीं रहना होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular