Sunday, May 28, 2023
Homeऑटोमोबाइलअगर आपको भी खरीदनी है धांसू बाइक, तो 21 हजार 500 रूपये...

अगर आपको भी खरीदनी है धांसू बाइक, तो 21 हजार 500 रूपये में खरीदें 80 Kmpl के माइलेज वाली Bajaj Discover

अगर आपको भी खरीदनी है धांसू बाइक, तो 21 हजार 500 रूपये में खरीदें 80 Kmpl के माइलेज वाली Bajaj Discover सिर्फ 21,500 रूपए में घर ले जाये 80 के माइलेज के साथ स्पोर्टी लुक वाली बजाज Discover, जानिए इसकी कीमत। अगर आप Bajaj Auto की डिस्कवर बाइक के दीवाने हैं तो यह खबर आपको निराश कर सकती है. जी हां कंपनी ने अपनी पॉपुलर बाइक Discover सीरीज को ऑफिशल वेबसाइट से हटा दिया है, जिसे साफ़अनमान लगाया जा सकता है कि कंपनी ने Discover सीरीज को बंद कर दिया है. इस बाइक की खरीद पर आपको 7 दिन का Buy Protect, 6 महीने की वारंटी और अश्योर्ड आर सी ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इसमें आप और भी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

सिर्फ 21,500 रूपए में घर ले जाये 80 के माइलेज के साथ स्पोर्टी लुक वाली बजाज Discover, जानिए इसकी कीमत

यह भी पढ़े : OnePlus Nord CE 3 Lite आ रहा है 8GB रैम 256GB स्टोरेज और 108MP का प्राइमरी कैमरे के साथ ये शानदार सस्ता 5G स्मार्टफोन

बाइक खरीदना सभी लोगो का सपना होता हैं। सस्ते बाइक की ख्वाहिश सबको होती है और उसके साथ अगर बेहतर माइलेज मिले तो बात और ही कुछ होती है. इसलिए आज हम आपके लिए बजाज की एक शानदार बाइक लेकर आए हैं जिसमें आपको बेहतरीन माइलेज मिलेगा. इस बाइक की कीमत असल कीमत लगबग 50 हजार रुपये है जिसे आप आधे से कम दाम यानी मात्र 21,500 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ आपको कई और सुविधाएं भी मिलेंगी। आइये आपको बताते हैं की कैसे कम दाम में ये बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं।

माइलेज क्वीन बजाज डिस्कवर का इंजन

माइलेज क्वीन बजाज डिस्कवर के इंजन की बात की जाए तो बाइक देखो पर दी गई जानकारी के अनुसार इस बाइक में सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड 94.38 cc का इंजन मिलता है जो 7500 rpm पर मैक्सिमम 7.7bhp की पावर और 5000rpm पर 7.85 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा इसे एक लीटर में 84 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. ऐसा माइलेज कंपनी क्लेम करती हैं।

इस वेबसाइट पर बेची जा रही हैं बाइक

इस वेबसाइट पर बेची जा रही हैं बाइक। दरअसल यह एक सेकेंड हैंड बाइक है जिसका नाम Bajaj Discover 100Std है. इस बाइक को CredR की वेबसाइट पर बेचा जा रहा है और इस पर दी गई जानकारी के अनुसार यह इसकी खरीद पर आपको 7 दिन का Buy Protect, 6 महीने की वारंटी और अश्योर्ड आर सी ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी. बता दें कि CredR यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो पुराने बाइक की खरीद और बिक्री करता है।

इस तरह से अपने घर ले आ सकते हैं इस बाइक को

इस तरह से अपने घर ले आ सकते हैं इस बाइक को। यह एक फर्स्ट ओनर बाइक है और अब तक कुल 17,636 किलोमीटर चली है. इसमें 100cc का इंजन दिया गया है और जयपुर में उपलब्ध है. इस बाइक के बारे में और ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप अपना नाम, मोबाइल नंबर और पिनकोड डालकर और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही मात्र 399 रुपये देकर इस बाइक को घर पर मंगवा सकते हैं और शोरूम पर जाकर भी खरीद सकते हैं.

अगर आपको भी खरीदनी है धांसू बाइक, तो 21 हजार 500 रूपये में खरीदें 80 Kmpl के माइलेज वाली Bajaj Discover

यह भी पढ़े : Gold Silver Price सातवे आसमान पर पहुंचे सोने चाँदी के दाम, भाव में आया जबरदस्त उछाल, जानिए आज के ताजे भाव

इस वेबसाइट पर जाकर ख़रीदे इस बाइक को

इस वेबसाइट पर जाकर ख़रीदे इस बाइक को। इसके अलावा आप इसके बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं तो इस लिंक (https://www.credr.com/) को ओपन कर और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.इन बातो का अवस्य रखे ध्यान आपको बता दें कि सेकेंड हैंड बाइक लेते समय सभी चीजों की अच्छे से जानकारी कर लें और उसके बाद ही खरीदारी करें. इसमें गाड़ी के पेपर जैसे इंश्योरेंस, आरसी आदि की अच्छे से जांच करें इसके अलावा उसके पार्ट्स की भी अच्छे से जानकारी करें और फिर पेमेंट आदि का काम करें.सिर्फ 21,500 रूपए में घर ले जाये 80 के माइलेज के साथ स्पोर्टी लुक वाली बजाज Discover.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments