Saturday, September 23, 2023
Homeट्रेंडिंगआपके सोलह श्रृंगार पर लगाएंगे चारचांद , हरियाली तीज के लिए लाये...

आपके सोलह श्रृंगार पर लगाएंगे चारचांद , हरियाली तीज के लिए लाये खास झुमके , देखे लेटेस्ट डिजाइंस

आपके सोलह श्रृंगार पर लगाएंगे चारचांद , हरियाली तीज के लिए लाये खास झुमके , देखे लेटेस्ट डिजाइंस, हमारे देश में सुहागिन महिलाओं के लिए कई त्यौहार बहुत महत्त्वपूर्ण होते है जिसमे हरियाली तीज विशेष है। हरियाली तीज के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके मां पार्वती और भोलेनाथ की पूजा करती हैं। तीज पर कोरी साड़ी पहनकर मां का पूजा की जाती है। हरियाली तीज पर प्लेन लाल और हरी चूड़िया पहनी जाती है। हरियाली तीज पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करना पसंद करती है। आपके इस श्रृंगार पर चारचांद लगा देंगे खूबसूरत झुमके।

इन झुमको आप साड़ी ,लहंगे या फिर सूट किसी के साथ भी पहन सकती है। खासतौर पर जिन लड़कियों का यह शादी के बाद पहला त्यौहार है उनके लिए स्पेशल डिजाइंस भी है। इसमें मीनकारी, कुंदन, पर्ल और भी कई तरह के डिजाइंस आप स्टाइल कर सकती हैं। अपनी फेस शेप के हिसाब से इसे चुनें। हरियाली तीज के मौके पर आप अपनी साड़ी ,लहंगे या फिर सूट के कलर से मैच करके भी झुमके पसंद कर सकती है। आइये देखे झुमको के लेटेस्ट डिजाइंस

यह भी पढ़े :गर्मी से आटे में आ गया है खमीर तो फेंकने की गलती न करें , बनाये ये स्वादिष्ट डिश , देखिए कैसे करे उपयोग

कुंदन झुमका इयररिंग्स

image 1285

इस तरह के इयररिंग्स आपकी सूट और साड़ी के साथ परफेक्ट पेयर हो सकते हैं। इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में 200-300 रूपये में मिल जाएंगे। वहीं, इसके साथ आप कानचेन को भी स्टाइल कर सकती हैं। अगर आपका चेहरा गोल हैं तो इयर चेन के साथ यह झुमके खूब जचंगें। साड़ी के साथ आप हेयर बन बनाकर इस तरह के झुमके को पहन सकती हैं। यह आपको परफेक्ट लुक देंगे। कुंदन के झुमके, बनारसी सिल्क साड़ी के साथ भी अच्छे लगते हैं। अगर आप इस तरह की साड़ी पहन रही हैं, तो ये झुमके जरूर ट्राई करें।

मीनाकारी झुमका इयररिंग्स

image 1291

मीनाकारी वर्क वाले झुमके भी साड़ी या सूट के साथ परफेक्ट लुक दे सकते हैं। इस तरह के झुमके ओवल और गोल दोनों ही फेस के साथ अच्छे लगेंगे। असली मीनाकारी वर्क वाले इयररिंग्स महंगे होते हैं। लेकिन इससे मिलता-जुलता झुमका आपको मार्केट में 100-200 रूपये में मिल जाएंगे। वहीं, आप ऑनलाइन ऑप्शन्स भी सर्च कर सकती हैं। अपनी सूट या साड़ी से मैचिंग झुमका भी आप खरीद सकती हैं या फिर कंट्रास्ट कलर में भी इसे पहन सकती हैं।

यह भी पढ़े :बस रोज़ाना पानी में घोलकर पी लें ये चूर्ण , छूमंतर हो जाएगी पेट की चर्बी , ऐसे बनाये मैजिकल ड्रिंक

पर्ल झुमका इयररिंग्स

image 1289

मीनकारी वर्क वाले ये प्लेन झुमका इयररिंग भी आपको हरियाली तीज पर खूबसूरत लुक दे सकते हैं। इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको 100-200 रूपये तक में मार्केट में मिल जाएंगे। ये डिजाइन किसी भी फेस शेप पर पहना जा सकता है। इसके साथ आप बालों को खुला रख सकती हैं। वहीं, मिनिमल मेकअप और बोल्ड लिपस्टिक आपको आकर्षक दिखने में मदद कर सकती है। मीनाकारी वर्क के साथ झुमकों में मोतियों का वर्क भी अच्छा लगता है। इस तरह के इयररिंग्स आप पेस्टल कलर आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं। इससे आपको सोबर और क्लासी लुक मिलेगा।

RELATED ARTICLES