आप रात के डिनर में बनाये रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर लबदार ,जाने इसे बनाए रेसिपी के बारे में

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

आज हम आपको रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर लबदार बनाने की रेसिपी के बारे में बता रहे जो की खाने में बड़ी लजीज और स्वादिस्ट है देखे आप इस रेसिपी को बनाने के बारे में

ये भी पड़े :- यह बिजनस आपको रातोरात अमीर बना देगा ,जाने इस बिजनेस को करने के बारे में पूरी जानकारी

रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर लबदार सामग्री :-

200 gram पनीर
2 pcs टमाटर
2 pcs बारीक कटा हुआ प्याज
12 pcs काजू
4 tbsp मक्खन
2 pcs तेज पत्ता
2 pcs इलायची
2 pcs लौंग
1 pcs दालचीनी
4 अदरक
4-6 लहसुन
स्वादानुसार नमक
आधी कसूरी मेथी
आधी चमच्च गरम मसाला
1 चमच्च धनिया पाउडर
1 चमच्च कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
2 हरी मिर्च
2 चमच फुल क्रीम
2 चमच कटा हुआ पनीर
तेल

रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर लबदार की बनाए की विधि :-

आज हम आपको घर पर ही रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर लबदार बनाने की रेसिपी के बारे बताने जा रहे तो उसके लिए सबसे पहले क्या कारना है की सबसे पहले एक पैन को आंच पर रखें और उसमें पानी डालकर गर्म करें और फिर पानी गर्म होने के बाद इसमें इलायची, दालचीनी, लहसुन, अदरक, लौंग, टमाटर और काजू डालें।और अब ढक्कन को बंद कर दें और 5 से 6 मिनट तक सब कुछ नरम होने तक उबालें और 6 मिनिट बाद गेस बंद कर दे और मिश्रण को ठंडा होने देऔर अब सब कुछ ग्राइंडर में पीसकर एक पेस्ट तैयार करें और अब एक पैन को आंच पर रखें और उसमें मक्खन डालकर मिलाएंऔर अब 2 तेज पत्ती और बारीक कटा हुआ प्याज डालें और 5 से 6 के लिए सुनहरा होने तक तलें और अब तैयार पेस्ट को पैन में डालें और सब कुछ अच्छी तरह से मिलाएं और अब इसमें कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, और सब कुछ अच्छी तरह मिलाएँ और अब ढक्कन बंद करके 5 से 6 मिनट तक पकाएं और अब पनीर के 200 ग्राम टुकड़े डालकर अच्छे से मिलाएं।अब फिर से ढक्कन बंद करें और 5 से 6 मिनट तक पकाएं और 5 – 6 मिनिट बाद ढक्कन को अलग कर दे और इसमें कसूरी मेथी, कटा हुआ पनीर, मक्खन, और क्रीम डालें और सब कुछ अच्छी तरह से मिलाएं।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)