Thursday, March 30, 2023

Aamir Khan ने तीसरी शादी की अपनी बेटी की उम्र की लड़की फातिमा सना शेख से, खूबसूरती में देती है कटरीना कैफ को भी मात

Aamir Khan ने तीसरी शादी की अपनी बेटी की उम्र की लड़की फातिमा सना शेख से, खूबसूरती में देती है कटरीना कैफ को भी मात Fact Check आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने हाल ही में बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से सगाई की. इस सगाई की सेरेमनी में सभी परिवार के साथ-साथ एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) भी मौजूद थीं. आयरा और नूपुर की सगाई में फातिमा सना शेख खुलकर मस्ती करती नजर आ रही है. फातिमा आयरा और उनके मंगेतर नूपुर शिखरे और उनके फैमिली मेंबर्स के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर उनकी तीसरी शादी को लेकर खबर वायरल

यह भी पढ़े : बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने पति अभिषेक को लेकर बोली रात में कर देते है हदे पार और फिर…

अपनी बेटी की उम्र की लड़की फातिमा सना शेख से, खूबसूरती में देती है कटरीना कैफ को भी मात बता दे की पिछले साल आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक़ ले लिया था. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी तीसरी शादी को लेकर खबर वायरल होने लगी थी. यह तस्वीरें अभी तक तेजी से वायरल हो रही है. ये खबर तेजी से वायरल होने लगी थी की आमिर खान और किरण राव का तलाक़ एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) से वजह से हुआ था. यही नहीं सना शेख और आमिर खान की कई तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने लगी थी. अभी तक एक्ट्रेस फातिमा को आमिर खान को लेकर ट्रोल किया जाता है. कुछ महीने पहले एक तस्वीर वायरल हुई थी. चलिए इस बारे में आज हम पूरी सच्चाई आपको बताते है. जिसमे दावा किया जा रहा है कि दोनों के ये रिसेप्शन की फोटो है.

कुछ महीने पहले एक तस्वीर वायरल हुई थी

image 205

तिमा और आमिर की इस तस्वीर को वायरल करके दावा किया जा

Aamir Khan ने तीसरी शादी की अपनी बेटी की उम्र की लड़की फातिमा सना शेख से, खूबसूरती में देती है कटरीना कैफ को भी मात फातिमा और आमिर की इस तस्वीर को वायरल करके दावा किया जा रहा था की दोनों ने चोरी-छिपे निकाह कर लिया है. एक्ट्रेस फातिमा आमिर खान की तीसरी बेगम बन गई हैं. यदि आप गौर से ध्यान देंगे तो पाएंगे की ये सब एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से एडिट किया गया है. जब हमने इन दावो की पड़ताल की तो पाया की ये तस्वीर पूरी तरह से फ़र्ज़ी है.

यह भी पढ़े : Salman Khan का ऐश्वर्या राय के बाद कटरीना कैफ ने क्यू तोडा था दिल, कैटरीना ने इस वजह से मना किया था सलमान को…

इसी तस्वीर को एडिटिंग करके किरण की जगह फातिमा का चेहरा लगा दिया है

खूबसूरती में देती है कटरीना कैफ को भी मात जब हमने गहरायी से इस फोटो की सच्चाई पता की तो पाया की ये तस्वीर दरअसल आमिर खान, किरण राव की है. इसी तस्वीर को एडिटिंग करके किरण की जगह फातिमा का चेहरा लगा दिया है. कुछ शरारती तत्व द्वारा एक्टर को बदनाम करने के लिए इन तस्वीरो को एडिट किया है. वही ये भी दावा किया जा रहा था की आमिर खान की बेटी इरा खान (Ira Khan) की माँ फातिमा सना शेख बन गई है. इन तस्वीरो में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है. आपको इन सभी फ़र्ज़ी फोटो पर यकीन नहीं करना चाहिए. वही बेटी इरा ने दोनों का स्वागत किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular