आज की सबसे बड़ी ख़बर, LPG सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती, जानिए नई कीमत क्या होगी

0
107

आज की सबसे बड़ी खबर, LPG सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती, जानिए नई कीमत क्या होगी, आज सुबह सुबह की देश की जनता को बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है , देश की राजधानी नई दिल्‍ली समेत कई शहरों में एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती हुई है. लम्बे समय से लगातार सिलेंडर की कीमतों से और महँगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। इसी बीच तेल कंपनियों ने महंगाई से कुछ राहत देते हुए LPG सिलेंडर के दामों में 100 रुपये तक कम करने का फैसला किया है. इससे आपको महंगाई से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.

सरकारी तेल कंपन‍ियों ने 1 अगस्‍त को घरेलू गैस और कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर की कीमतों को अपडेट कर दिया है. एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव हुआ है. इस बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की बड़ी कटौती हुई है. इस बदलाव के कारण देश की राजधानी नई दिल्‍ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1680 रुपये हो गई है. इससे पहले बढ़ोतरी के साथ चार जुलाई को 1780 रुपये कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पहुंच गए थे. . हालांकि, इसमें निराश करने वाली बात यह है कि 100 रुपये तक प्रति सिलेंडर कम करने का फैसला सिर्फ 19 लीटर वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए लिया गया है. घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

यह भी पढ़े :इस पक्षी की अनोखी है प्रेम कहानी, पूरी उम्र एक ही साथी के साथ रहते है, मरने पर पूरा परिवार कर लेता आत्महत्या

घरेलू गैस की कीमतों में नहीं राहत

2022 9image 08 34 032896442lpg

मार्च से ही घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 14.2 किलो घरेलू एलपीजी की कीमत मार्च में 50 रुपये तक बढ़ाए गए थे. देश की राजधानी में घरेलू गैस की कीमत 1103 रुपये प्रति सिलेंडर है. वहीं मुंबई में रसोई गैस 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्‍नई 1118.50 रुपये प्रति सिलेंडर बिक रहा है.

सीएनजी और पीएनजी की कीमत कोई बदलाव नहीं

lpg gas sixteen nine

सिर्फ घरेलू गैस की कीमत ही नहीं, कुछ महीने से सीएनजी और पीएनजी के दाम में भी बदलाव नहीं हुआ है. इसके अलावा पेट्रोल और डीजल के दाम में भी काफी समय से बदलाव नहीं हुआ है. पेट्रोल और डीजल के दाम देश की राजधानी समेत कई जगहों पर स्थिर हैं.

इन शहरो में LPG कमर्शियल सिलेंडर के बदले दाम

Add a heading 98

कोलकाता में एलपीजी 19 किलोग्राम गैस सिलेंडर के दाम में 93 रुपये की कमी आई है और अब यहां क‍मर्शियल सिलेंडर 1802.50 रुपये में मिलेगा. मुंबई में यह सिलेंडर अब 1640.50 रुपये में बिकेगा, जो 4 जुलाई को बढ़कर 1733.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो चुका था. वहीं चेन्‍नई में एलपीजी 19 किलो सिलेंडर के दाम 1852.50 रुपये हो चुके हैं, जो चार जुलाई को बढ़कर 1945 रुपये हो गए थे.

यह भी पढ़े :डायबिटीज वालो के लिए अमृत के सामान है यह मौसमी फल, कई बीमारियों का रामबाण इलाज

हवाई यात्रा होगी महंगी

तेल कंपनियों ने इसी तरह से एक और बड़ा फैसला लिया है. इसका असर हवाई यात्रा करने वाले लोगों पर पड़ेगा. तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन यानी ATF के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. हवाई ईंधन के दामों में 7728 रुपये तक का इजाफा करने का फैसला लिया गया है. नई दरें आज यानी मंगलवार 1 अगस्त से ही लागू हो गई हैं.