AAI में जूनियर असिस्टेंट के निकाली भर्ती रिजर्व कैटेगरी के लिए उम्र में छूट,जानिए कैसे

By सचिन

Published on:

Follow Us

AAI में जूनियर असिस्टेंट के निकाली भर्ती रिजर्व कैटेगरी के लिए उम्र में छूट,जानिए कैसे भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित की, एएआई ने जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।बुनियादी एएआई नियमों को सीखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के अधीन काम करने के लिए जिम्मेदार । एएआई जूनियर असिस्टेंट के रूप में, उन्हें हवाई अड्डे पर जाने वाले और आने वाले यातायात की निगरानी और प्रबंधन करना आवश्यक है। साथ ही, सुनिश्चित करें कि सभी उड़ानें ठीक से निर्धारित हैं और किसी भी देरी की सूचना दी जाए।

ये भी पढ़े : Solar and lunar eclipse 2024: जल्द लगेगा साल 2024 का सूर्य और चंद्र ग्रहण, जानिए इसका समय और सूतक काल

आवेदन करने के लिए : आवेदन करने के लिए आप एएआई वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

how to get government job

पद : जूनियर असिस्टेंट ,सीनियर असिस्टेंट
सीनियर असिस्टेंट इलेक्ट्राॅनिक्स : 14 पद
सीनियर असिस्टेंट ऑपरेशन : 2 पद
सीनियर असिस्टेंट अकाउंट्स : 05 पद
जूनियर असिस्टेंट फायर सर्विस : 43 पद

आयु सीमा : आवेदक की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

फ़ीस : आवेदक को फीस 1000 रुपए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए भुगतान करना होगा। वहीं, महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पूर्व सैनिक उम्मीदवार/दिव्यांगाें को कोई फीस देय नहीं है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : 10वीं, 12वीं, बेसिक फायर फाइटिंग ट्रेनिंग कोर्स, नेशनल फायर सर्विस कॉलेज, नागपुर से सब फायर ऑफिसर कोर्स ,आईटीआई ट्रेनर होना चाहिए।

ये भी पढ़े : Vastu Tips: लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में लाने से कभी तिजोरी खाली नहीं होगी ,जानिए कैसे

आवेदन करने का तरीका

  • आवेदन करने की तारीख : 10 जनवरी है इसकी लास्ट डेट १० फरवरी है।
  • aai की ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर जाएं।
  • साइट से होम पेज़ पर एएआई भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।फिर आपके साइट पर जो जरूरी इन्फर्मेशन दर्ज़ करें।
  • सभी डॉक्यूमेंटस अपलोड करके फॉर्म साइट पर जैम करें। सारी डिटेल्स कम्प्लीट हो जाने के बाद इस की प्रिंट आउट लेकर रख ले।