Chanakya Niti: आदमी को कौन सी बातें किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए, जानिए

By charpesuraj5@gmail.com

Published on:

Follow Us

Chanakya Niti: समाज में इज्जत बनाए रखने के लिए कुछ ऐसी बातें हैं, जिन्हें एक आदमी को किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए. आइए, जानते हैं ऐसी ही कुछ बातों के बारे में:

यह भी पढ़े- Ashadh Month 2024: हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ माना जाता है आषाढ़ का महीना, जानिए इस का महत्व

1. आचार्य चाणक्य की सीख (Acharya Chanakya Ki Sikh)

आचार्य चाणक्य को कौन नहीं जानता? वो अपने समय के बहुत ही प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, कूटनीतिज्ञ और राजनीतिज्ञ थे. चाणक्य ने अपने जीवन भर में कई सारी बातें बताई हैं, जिनको अगर आप अपनाते हैं, तो आपका जीवन सुखी और तनावमुक्त तो होगा ही, साथ ही समाज में आपकी इज्जत भी बनी रहेगी. आज हम उन्हीं बताई गई कुछ बातों के बारे में जानेंगे, जिन्हें एक आदमी को कभी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. अगर आप ये बातें किसी और को बताते हैं, तो खुद ही हंसी का पात्र बन सकते हैं.

2. पैसों से जुड़ी बातें (Paison Se Judi Baatein)

अगर आपके पास पैसा है, तो आप हर मायने में सार्थक और सक्षम माने जाते हैं. पैसा होने से एक तरह से आपका रुतबा भी बनता है. इसीलिए कहा जाता है कि अपने पैसों और पैसों से जुड़ी समस्याओं को किसी और के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं, तो समाज में आपकी इज्जत कम होने लगती है. जब आप अपनी पैसों से जुड़ी परेशानी किसी और को बताते हैं, तो हो सकता है वो आपसे दूरी बना ले, ताकि आप उनसे पैसे ना मांगें.

3. परिवार और पत्नी से जुड़ी बातें (Parivaar Aur Patni Se Judi Baatein)

अगर आप एक मर्द हैं, तो आपको अपने परिवार या पत्नी से जुड़ी बातें कभी भी किसी और के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए. गुस्से में आकर कभी भी अपनी पत्नी के स्वभाव, आदतों या चरित्र के बारे में किसी और को नहीं बताना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं, तो ये भविष्य में आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

4. अपमान को छिपाकर रखें (Apmaan Ko Chhipाकर Rakhen)

अगर आपका किसी बात पर भी अपमान हुआ है, तो ऐसी बातों को मजाकिया तौर पर भी किसी और के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. आपको बता दें कि आप जितना अपमान को छिपाकर रखेंगे, आपके लिए उतना ही अच्छा है. अगर किसी ने आपका अपमान किया है, तो उस बात को अपने तक ही सीमित रखें और मन में ही रखें