बंजर जमीन में फलदार पेड़ लगाकर लखपति बना झारखंड का एक किसान! प्रति एकड़ 3 लाख से 5 लाख रुपये तक मुनाफा

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
बंजर जमीन में फलदार पेड़ लगाकर लखपति बना झारखंड का एक किसान! प्रति एकड़ 3 लाख से 5 लाख रुपये तक मुनाफा

बंजर जमीन में फलदार पेड़ लगाकर लखपति बना झारखंड का एक किसान! प्रति एकड़ 3 लाख से 5 लाख रुपये तक मुनाफा, कई सालों से किसान पारंपरिक खेती करते आ रहे हैं, लेकिन उन्हें अच्छी कमाई नहीं हो पाती है. वहीं, अगर झारखंड की बात करें, तो यहां सबसे ज्यादा ऊंची और मध्यम जमीन है. जिस पर पेड़ लगाकर खेती करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस खरीफ सीजन में फलदार पेड़ लगाकर किसान लखपति बन सकते हैं.

ये भी पढ़े- Paytm एजेंट बनकर घर बैठे कमाएं ₹30,000 महीना! जाने कैसे बने Paytm एजेंट?

पेड़ लगाकर अच्छी कमाई का विकल्प

क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र चियाकी के कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद कुमार का कहना है कि झारखंड की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहां सबसे ज्यादा ऊंची और मध्यम जमीन है. इस पर खेती करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. झारखंड में केवल 15% ही ऐसी निचली जमीन है, जहां किसान धान और अरहर की खेती करते हैं. इससे किसानों को 25 से 30 हजार रुपये प्रति एकड़ का ही मुनाफा होता है. वहीं, पेड़ लगाकर खेती करने से किसानों को अच्छी कमाई हो सकती है. इसकी खेती करके किसान 3 से 5 लाख रुपये प्रति एकड़ तक का मुनाफा कमा सकते हैं.

6 महीने में होगा 3 से 5 लाख का मुनाफा

उन्होंने बताया कि पलामू जिला रेन शैडो ज़ोन में आता है. जिस वजह से यहां कम बारिश होती है. अगर किसी साल बारिश नहीं होती है, तो किसानों के लिए भुखमरी की स्थिति बन जाती है. ऐसे में किसान अपने ऊंचे और मध्यम खेतों में पेड़ लगाकर खेती कर सकते हैं. इसमें किसान वानिकी और फलदार पेड़ों की खेती कर सकते हैं. मनरेगा के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं का फायदा उठाकर भी किसान मुनाफा कमा सकते हैं. अपने ऊंचे और मध्यम खेतों में फलदार पेड़ लगाकर किसान 3 लाख से 5 लाख रुपये प्रति एकड़ तक का मुनाफा कमा सकते हैं. इसके अलावा, अगर किसान वानिकी की फसल और फलदार पेड़ों की खेती साथ में करते हैं, तो 5 से 7 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं.

खेत को ऐसे करें तैयार

उन्होंने बताया कि अगर किसान खरीफ सीजन में पेड़ लगाकर खेती करना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपनी जमीन की फेंसिंग कराएं. इसके बाद इसमें पानी की व्यवस्था कर लें. फिर अगर किसान जुलाई महीने में पेड़ लगाना चाहते हैं, तो गड्ढे खोदने के लिए अभी का समय सबसे उपयुक्त है. इसमें खेतों में 2 से 3 फीट की दूरी पर 2 फीट गहरा गड्ढा खोदें. इसके बाद नीम की खली जैविक खाद के रूप में डालें. रासायनिक खादों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. गड्ढे में क्लोरोफीन नाम की दवा डालें. दस दिन बाद गड्ढे को ढक दें, ताकि खेतों के कीड़े और उनके अंडे नष्ट हो जाएं और फसल को नुकसान न पहुंचा पाएं.

ये भी पढ़े- Business idea: प्रोफेसर की नौकरी छोड़ शख्स ने बना डाली मकई के छिलकों से कमाल की चीज, अब घर बैठे छाप रहा लाखों

इन पेड़ों का करें चुनाव

उन्होंने बताया कि किसान फलदार और वानिकी के पेड़ लगा सकते हैं. वानिकी की फसल में किसान सागौन की खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. यह फसल देर से तैयार होती है. वहीं, अगर जल्दी मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो फलदार पेड़ लगा सकते हैं. ऐसे कई पेड़ हैं जो सिर्फ 6 महीने में ही मुनाफा देना शुरू कर देते हैं. किसान अमरूद, संतरा , नींबू आदि की खेती कर सकते हैं. लेकिन अगर किसान थोड़ा दिमाग लगाएं, तो एक एकड़ में सागौन के साथ फलदार पेड़ों की भी खेती कर सकते हैं, जिससे उन्हें 5 से 7 लाख रुपये प्रति एकड़ का मुनाफा हो जाता है.