Friday, June 2, 2023
Homeउन्नत खेतीहींग की खेती से किसान कमा सकता है महीने के लाखो रूपये,...

हींग की खेती से किसान कमा सकता है महीने के लाखो रूपये, जानिए इस खेती का सबसे आसान तरीका

हींग की खेती से किसान कमा सकता है महीने के लाखो रूपये, हींग की खपत को देखते हुए अब भारत में भी इसकी खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में बड़े पैमाने पर इसकी खेती से किसान जुड़े रहे हैं. इसकी खेती के लिए ठंडे वातावरण की जरूरत होती है।

भारतीय घरों में व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के लिए हींग का प्रयोग खासतौर पर किया जाता है. खाद्य पदार्थों और आयुर्वेदिक औषधियों को बनाने में भी इसका का उपयोग बड़े स्तर पर किया जाता है. हालांकि, भारत में हींग का उत्पादन बेहद कम है, जिसकी वजह से अन्य देशों से इसका आयात करना पड़ता है.इसका इस्तेमाल भोजन में स्वाद के लिए किया जाता है और साथ ही बीमारी से लड़ने का भी काम करता है।

ठन्डे वातावरण में लपककर हो रही हींग की खेती

हींग की खपत को देखते हुए अब भारत में भी इसकी खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में बड़े पैमाने पर इसकी खेती से किसान जुड़े रहे हैं. इसकी खेती के लिए ठंडे वातावरण की जरूरत होती है. अन्य प्रदेशों में इसकी खेती की जा सकती है कि नहीं, इसको लेकर फिलहाल वैज्ञानिकों का रिसर्च जारी है।

maxresdefault 2023 03 23T174214.599

यहाँ से प्राप्त करे हींग की खेती सम्बंधित जानकारी

हींग की खेती से जुड़ने के लिये नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट एंड जेनेटिक विभाग (ICAR-National Bureau of Plant Genetic Resources) से भी संपर्क करके जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा यहां से पौधे मंगा कर किसान इसकी खेती की शुरुआत भी कर सकते हैं. और भी कई तरीको से आप हींग के छोटे पौधे मंगवा सकते हो और उसकी खेती कर सकते है।

यह भी पढ़े:- अश्वगंधा की खेती कर किसान कमा सकते लाखों रूपये का फायदा, जानिए अश्वगंधा की खेती का सही तरीका

maxresdefault 2023 03 23T174305.709

रेतीली जमीं में करे हींग की खेती

हींग की खेती के लिए रेत वाली रेतीली, मिट्टी के ठेले व चिकनी मिट्टी बेहतर मानी जाती है. इसके पौधों को उन जगहों पर लगाना चाहिए जहां पानी का ठहराव बिल्कुल ना हो. जलजमाव की स्थिति में इसके पौधे को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े:- किसानो के लिए बड़ी खबर, खाद के रेट में लगातार बदलाव जारी, सिंगल क्लिक में जानिए खाद के नए ताजे भाव

3724a133 5f38 4a94 837a a5e27ef57d7d

जानिए हींग की खेती से होने वाले मुनाफे के बारे में

कमाई के लिहाज से हींग की खेती किसानों की किस्मत बदल सकती है. बाजार में एक किलो हींग 35 से 40 हजार रुपये किलो में बिकता है. मार्केट में अभी हींग की खेती करने वाले किसानों की संख्या कम है. ऐसे में आसानी से किसान खुद को मार्केट में स्थापित कर हींग के व्यवसाय से बंपर मुनाफा कमा सकते हैं।

RELATED ARTICLES