बीमा कंपनी का 900 रूपये से भी ज्यादा का शेयर बिक रहा है 145 रूपये में, नए साल में बढ़ सकता है स्टॉक का दाम, 5 दिन में 25% चढ़ा भाव जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के शेयरों (General Insurance Corporation of India) में पिछले कुछ सत्रों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बीमा कंपनी के शेयर पिछले पांच दिनों में 25% तक चढ़ गए। वहीं, पिछले एक महीने में यह शेयर लगभग 40% तक चढ़ गया। 2017 में आया था IPO बता दें कि जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन का आईपीओ अक्टूबर 2017 में आया था। इसका प्राइस 912 रुपये का था। इसके अगले साल कंपनी के 1.1 के रेशियो में बोनस शेयर भी जारी किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 14-07-2018 था।
क्यों चढ़ रहे शेयर? Why are the shares climbing?
यह भी पढ़े : Stock Ideas नए साल 2023 में ये कुछ खास स्टॉक मजह थोड़े समय में दे सकते है तगड़ा रिटर्न
रेटिंग एजेंसी की मानें तो मोटर बीमा लंबी अवधि में विकास मोटर वाहन उद्योग में विकास द्वारा संचालित होगा, जो मोटर बीमा बाजार को बढ़ावा देगा और सड़क पर बिना बीमा वाले वाहनों के बीच पैठ बढ़ाएगा। रेटिंग एजेंसी ने कहा, “स्वास्थ्य सेक्टर में सुधार होने की उम्मीद है। हालांकि, अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति और मंदी क्षेत्र में विकास के जोखिम के रूप में जारी है।” इस बीच, non-life insurance industry ने सितंबर 2022 में लगभग सपाट वृद्धि दर्ज करने के बाद नवंबर 2022 में डबज डिजिट में वृद्धि दर्ज की है। नवंबर 2022 में 19,209.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। साल-दर- साल (YoY) में यह 22.1 प्रतिशत बढ़ा है।
बीमा कंपनी का 900 रूपये से भी ज्यादा का शेयर बिक रहा है 145 रूपये में, नए साल में बढ़ सकता है स्टॉक का दाम, 5 दिन में 25% चढ़ा भाव
बीमा कंपनी का 900 रूपये से भी ज्यादा का शेयर बिक रहा है 145 रूपये में, नए साल में बढ़ सकता है स्टॉक का दाम, 5 दिन में 25% चढ़ा भाव बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्रालय ने बीमा कानूनों में कई संशोधनों का प्रस्ताव दिया है। इनमें बीमा कंपनियों को एक समग्र लाइसेंस देने से लेकर उन्हें विभिन्न वित्तीय उत्पादों को बेचने की अनुमति देने तक के प्रस्ताव हैं। इतना ही नहीं इनमें अध्यक्ष और पूर्णकालिक सदस्यों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने का भी प्रस्ताव है। इसका असर शेयरों पर देखने को मिल रहा है।