Yamaha RX100: 90 के दशक की फर्राटेदार बाइक की जल्द हो सकती वापसी, लॉन्च हुई तो Splendor तो गयी रे बाबा, किसी जमाने में युवाओं की पहली पसंद और बच्चों का सपना यामाहा RX100 का अचानक प्रोडक्शन बंद होने और फिर लगभग तीन दशक निकल जाने के बाद एक बार फिर ये मोटरसाइकिल चर्चा में है. दरअसल यामाहा को एशियन मार्केट में पहचान दिलाने वाली इस मोटरसाइकिल के बंद होने के पीछे की कहानियां भी दिलचस्प हैं. लेकिन अब इसके री लॉन्च की चर्चा है और इस बात को खुद यामाहा ने भी माना है कि वे इस मोटरसाइकिल के नए मॉडल पर काम कर रहे हैं. जल्द ही इसको लॉन्च भी किया जाएगा।
लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्या RX100 अपनी पुरानी शान के साथ ही वापस लौटेगी, या किसी अन्य 100 सीसी की बाइक की तरह केवल एवरेज ड्रिवन बाइक बन कर गुमनामी में खो जाएगी। आईये जानते है Yamaha RX100 की लॉन्चिंग के बारे में……
नयी Yamaha RX100 की नयी डिजाइन व लुक

यामाहा आरएक्स100 (Yamaha RX100) बाइक के Design and Looks की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस बाइक का डिजाइन वही रखने वाली है जो पुरानी बाइक में था लेकिन इसके साथ ही राउंड शेप हेडलैंप और टेल लैंप के अलावा इसके टर्न Signal Indicator भी राउंड शेप में दिए जाएंगे। कंपनी और भी काफी कुछ बदलाव कर सकती है।
नयी Yamaha RX100 में मिलने वाला इंजन

नई यामाहा अपकमिंग RX100 बाइक को पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन के साथ लांच किया जा सकता है। वर्तमान समय में यामाहा कंपनी के पास 125 cc इंजन वाला फेमस रेडर 125 मॉडल रखे हुए है। यामाहा के 150cc और 250cc इंजन वाले मॉडल्स भी बाजार में खूब पसंद किए जाते हैं। नई अपकमिंग यामाहा बाइक 125cc से 250cc रेंज के देखने को मिल जाती है। इस इंजन के साथ यामाहा RX100 सीधा रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों को टक्कर देने के लिए तैयार है।

जानिए नयी Yamaha RX100 की लॉन्चिंग के बारे में
नई Yamaha RX100 में इंजन के साथ ही अपडेटेड डिजाइन और अपने रेट्रो लुक में पेश किये जाने की योजना है। RX100 का एक आधुनिक अवतार 2026 के बाद लाने की उम्मीद है, क्योंकि खबर है कि कंपनी 2025 तक पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की तैयारी में है।