HomeBollywood9 साल से लिव इन में रहने के बाद भी शादी तक...

9 साल से लिव इन में रहने के बाद भी शादी तक नहीं पहुंच पाई इस फेमस एक्ट्रेस की लव स्टोरी जानकर आपको भी लगेगा झटका

9 साल से लिव इन में रहने के बाद भी शादी तक नहीं पहुंच पाई इस फेमस एक्ट्रेस की लव स्टोरी जानकर आपको भी लगेगा झटका स्टोरी बॉलीवुड की गलियों से अक्सर प्रेम कहानी सुनने को मिलती हैं। ऐसे में कई का ब्रेकअप होता है तो कई लोग शादी तक कर लेते हैं। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री बिपाशा बसु और जॉन की लव स्टोरी के बारें में कुछ मुख्य बातें बताने वाले हैं, चलिए जानते हैं कपल का कैसे हुआ था ब्रेकअप।

जॉन एक ऐसे एक्टर हैं जो विवादों में नहीं पड़ना चाहते और हमेशा लाइमलाइट से दूर रहने की कोशिश करते हैं लेकिन एक बार उनका नाम विवादों में उछला था। बता दे की जॉन ने जब फिल्मी दुनिया में कदम रखा था तो उनकी नजदीकियां एक्ट्रेस बिपाशा बसु से थीं। दोनों फिल्म जिस्म की शूटिंग के दौरान करीब आये थे। इस फिल्म में दोनों ने जमकर बोल्ड और लवमेकिंग सीन्स दिए थे। चलिए जानते हैं कपल का कैसे हुआ था ब्रेकअप।

main qimg cdb4fc5dab6832c1e4e17bc826dbcc1d lq

यह भी पढ़े :- KK Goswami के पत्नी की खूबसूरती के आगे माधुरी-मलाइका भी लगती है फीकी देखे तस्वीरें

रिलेशनशिप में आ गए थे जॉन -बिपाशा

जॉन अब्राहम अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। दरअसल, जॉन ने जब फिल्मी दुनिया में कदम रखा था तो उनकी नजदीकियां एक्ट्रेस बिपाशा बसु से थीं। दोनों फिल्म जिस्म की शूटिंग के दौरान करीब आये थे। इस फिल्म में दोनों ने जमकर बोल्ड और लवमेकिंग सीन्स दिए थे जिसके बाद इनके बीच प्यार की चिंगारी भड़क गई और रिलेशनशिप में आ गए। दोनों रिलेशनशिप में सीरियस हो गए और ये लिव इन में भी रहने लगे। खास बात तो यह है कि दोनों का रिश्ता करीब 9 साल तक चला था।

बिपाशा और जॉन की प्यार की मिसालें देते थे लोग

एक समय दोनों के रिश्ते को काफी ज्यादा पसंद किया जाता था। दोनों ने काफी साल तक एक दूसरे को डेट किया लेकिन इसके बाद भी दोनों की लव स्टोरी शादी तक नहीं पहुंच पाई थीं। बता दे की कई सालों तक बिपाशा और जॉन की प्यार की मिसालें दी जाती थीं। दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग और केमिस्ट्री को देखते हुए ऐसा लगने लगा था कि ये शादी कर लेंगे लेकिन दोनों की लव स्टोरी शादी तक नहीं पहुंच पाई थीं।

इस वजह से टुटा 9 साल का रिलेशन

9 साल के लिव इन में रहने के बाद भी शादी तक नहीं पहुंच पाई थीं इस फेमस एक्ट्रेस की लव स्टोरी जानकर आपको भी लगेगा झटका जॉन का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा। उनमें से कई के साथ वह रिलेशनशिप में भी रहे। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा अभिनेत्री बिपाशा के साथ उनके रिश्ते की रही, लेकिन यह प्रेम कहानी मुकाम तक नहीं पहुंच सकी। करीब नौ साल तक एक साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए। बता दें कि अमेरिकी इन्वेस्टमेंट बैंकर प्रिया रुंचाल अमेरिकी नागरिकता रखती हैं और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की गॉसिप से आमतौर पर दूर ही रहती हैं।

image 430

यह भी पढ़े :- तारक मेहता की बबीता जी को जिम हॉट लुक में एक्ससाइज़ करते देख सबको हुआ प्यार देखे तस्वीरें

जॉन ने सीक्रेट तरीके से प्रिया से की शादी

जॉन ने सीक्रेट तरीके से प्रिया से की शादी जॉन और प्रिया रुंचाल की मुलाकात मुंबई के एक जिम में हुई थी। जॉन उस वक्त बिपाशा बसु के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों की दोस्ती गहरी हो गई। जब बिपाशा के साथ जॉन का ब्रेकअप हुआ तो वह पूरी तरह से प्रिया के करीब आ गए। बिपाशा से अलग होने के बाद जॉन को ज्यादा वक्त नहीं लगा, जब उन्होंने प्रिया के साथ रहने का फैसला कर लिया।जिसके बाद प्रिया से जॉन ने सीक्रेट तरीके से प्यार किया और उसको शादी का नाम भी दिया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments