87 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने लुटाया शबाना आजमी पर प्यार, रोमांटिक हो खुल्लम-खुल्ला किया Lip- Kiss, देखें

0
121

Dharmendra Shabana Kissing Scene: 87 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने लुटाया शबाना आजमी पर प्यार, रोमांटिक हो खुल्लम-खुल्ला किया Lip- Kiss, देखें, 90 के दशक के सबसे चर्चित सितारे धर्मेंद्र और शबाना आजमी दोनों ही बेहतरीन कलाकार है, आज भी धर्मेंद्र और शबाना ने अपनी दमदार एक्टिंग से लाखो दिलो पर राज कर रहे है, लेकिन एक बार फिर वो ‘ राॅकी और रानी की प्रेम कहानी’ में जबरदस्त सीन देते नजर आ रहे है, जिसे देखने के बाद हर तरफ- सिर्फ उनकी ही चर्चा हो रही है. तो दिल थम कर देखे धर्मेंद्र और शबाना आजम का यह रोमांटिक सीन..जो जमकर हो रहा वायरल

एक बार फिर धर्मेंद्र और शबाना आजम लुटा रहे एक दूसरे पर प्यार

image 1523

हाल ही में कल 28 जुलाई 2023 को फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म ‘ राॅकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज हुई है, फिल्म में जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी के बीच लव ट्रायंगल नजर आ रहा है. जिसने सिनेमाघरों में काफी धमाल मचाया था। इस फिल्म को लोगो का अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा है। फिल्म में Ranveer Singhऔर Alia Bhatt की सिजलिंग केमेस्ट्री के साथ धर्मेंद्र और शबाना आजमी के रोमांस से भरपूर है जिसके चर्चे काफी जोरो शोरो से हो रहे है।

यह भी पढ़े: 55 की उम्र में भी बेहद खूबसूरत नजर आती है यह हसीना, हॉटनेस के आगे मलाइका भी है फीकी, देखे मनमोहनी तस्वीरें

87 साल की उम्र में धर्मेंद्र और शबाना ने दिया लिपलॉक सीन

image 1524

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ राॅकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म में 87 साल के धर्मेंद्र ने 72 साल की शबाना संग किसिंग सीन देते नजर आ रहें है। फिल्म में दोनों का प्रगाढ़ प्रेम देख दर्शको के दिलो को झकझोंर कर रख दिया है. फिल्म में दिए गए दोनों की लिपलाॅक सीन ने फैंस को हैरान कर दिया है जिस पर फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन और कमेंट्स कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: 72 हूरों से भी ज्यादा खूबसूरत है तारक मेहता के अब्दुल मियां की पत्नी, सुंदरता देख आप भी हो जाओगे मोहित

एक बार फिर शबाना पर आ जाता है धर्मेंद्र का दिल

image 1525

बता दें कि इस फिल्म में धर्मेंद्र, रणवीर सिंह के दादाजी बने हैं और दादी का किरदार जया बच्चन ने निभाया है। लेकिन इस फिल्म की दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में धर्मेंद्र-जया एक छत के नीचे रहते हुए भी अंजान रहते है। शादीशुदा धर्मेंद्र का दिल फिर शबाना पर आ जाता है। रणवीर और आलिया, धर्मेंद्र और शबाना को मिलाने और उनकी अधूरी लव स्टोरी को फिर से जिंदा करते दिखाई देते हैं। इस फिल्म को देखने के बाद आप भी खो जाओगे इसकी प्रेम कहानी में।