80 के दशक की Honda की यह चर्चित बाइक नए अवतार में मार्केट में लायेंगी आंधी, दमदार इंजन और डैशिंग लुक देख RX100 भी देगी सलामी, Honda की इस गाड़ी का अपना अलग ही जलवा था। यह उस समय की सबसे पॉपुलर बाइक थी। इस बाइक में दमदार इंजन के साथ दमदार माइलेज भी देखने मिलता था। एक बार फिर Honda इसको नए अवतार में मार्केट में उतार सकती है। इसका लुक में भी बहुत बदलाव देखने मिलेंगा।
Honda CD100 का फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार
आपको बता दे कि Honda CD100 का लोग बड़े ही बेसब्री से इन्तजार कर रहे है। इस गाड़ी में आपको बहुत से नए बदलाव देखने मिलेंगे। खास कर इसके इंजन और फीचर्स में बड़ा बदलाव आपको देखने मिलेंगा। इस गाड़ी के बूढ़े से लेकर युवा भी दीवाने है। देखिये कब होने वाली है इसकी भारत में एंट्री।
80 के दशक की Honda की यह चर्चित बाइक नए अवतार में मार्केट में लायेंगी आंधी, दमदार इंजन और डैशिंग लुक देख RX100 भी देगी सलामी

यह भी पढ़े:- मार्केट में बवाल मचा रही RX 100 के लुक जैसी New Electric Bike, डैशिंग लुक और फीचर्स देख सलामी देंगी RX 100
Honda CD100 की कीमत
Honda CD100 की लॉन्चिंग की बात करे तो जापान की बाइक निर्माता होंडा की चीन एफिलिएट कंपनी वुयांग होंडा ने हाल में CG125 स्पेशल घरेलू बाजार में लॉन्च की है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो चीन में इसे 7,480 युआन के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है जो भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 89,800 रुपये है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को पुराने रेट्रो अंदाज में वाइट एंड ब्लू रंग में पेश किया गया है। ये भारत में बिकने वाली होंडा हाइनेस CB350 से काफी मेल खाता है।

Honda CD100 का इन बाइक्स से होगा शानदार मुकाबला
आपको बता दे Honda CD100 बाइक की भारत में एंट्री होती है तो Honda Shine, Tvs Sport और Bajaj Platina से होंगा। इसकी भारत में एंट्री 2024 में हो सकती है। अभी कम्पनी की और से आधिकारिक पुस्टि नहीं हुयी है। पर आपको बहुत जल्द ही यह बाइक नजर आने वाली है।
80 के दशक की Honda की यह चर्चित बाइक नए अवतार में मार्केट में लायेंगी आंधी, दमदार इंजन और डैशिंग लुक देख RX100 भी देगी सलामी

यह भी पढ़े:- TVS की सोने की लंका में आग लगाने आयी Bajaj की नयी Pulser, भौकाली रूप में इंजन भी है दमदार, जानिए कीमत
Honda CD100 जल्द होगी भारत में लॉन्च
Honda CD100 की भारत में इस बाइक की एंट्री कब होगी इस बारे में कंपनी की ओर से अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन Honda ने कुछ वक्त पहले अपने एक स्टेटमेंट में यह कहा था कि कंपनी भारत में कई किफायती और बेहतर माइलेज वाले मॉडल लॉन्च करेगी। इसलिए संभव है कि कंपनी इस बाइक को जल्द ही भारत में भी लॉन्च कर दे।