80 के दशक फेमस अभिनेत्री रेखा और जया बच्चन में से कौन है सबसे ज्यादा आमिर, इनकी रईसी देख आप भी हो जाओगे हैरान रेखा (Rekha) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपने समय की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से रही हैं. दोनों की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग रही है और आज भी है. फैंस अक्सर दोनों अदाकाराओं के बारे में सर्च करते रहते हैं. कई ये भी जानना चाहते हैं कि दोनों में से किसके पास अधिक संपत्ति है. तो आपको बता दें कि रेखा और जया प्रॉपर्टी के मामले में भी एक-दूसरे से कम नहीं हैं.
रेखा (Rekha) और जया बच्चन (Jaya Bachchan), दोनों ही इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकाराओं में से हैं. अपने जमाने में दोनों अभिनेत्रियों ने ना सिर्फ बिग स्क्रीन पर राज किया, दर्शकों के दिल भी जीते. एक अपनी खूबसूरती और नजाकत के लिए तो एक ने अपनी सादगी से लोगों को अपना दीवाना बना लिया. अक्सर फैंस दोनों के बारे में जानने को बेताब नजर आते हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह रहे हैं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan). लेकिन, आज हम आपको यहां जया बच्चन, रेखा और अमिताभ बच्चन के बारे में नहीं, बल्कि रेखा (Rekha Net Worth) और जया (Jaya Bachchan Net Worth) की संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके बारे में अक्सर लोगों को खोजबीन करते भी देखा गया है. हर कोई ये जानने को बेताब नजर आता है कि आखिर इन दोनों अभिनेत्रियों में ज्यादा रईस कौन है.
80 के दशक फेमस अभिनेत्री रेखा और जया बच्चन में से कौन है सबसे ज्यादा आमिर, इनकी रईसी देख आप भी हो जाओगे हैरान

तो चलिए हम आपको बताते हैं जया बच्चन और रेखा की प्रॉपर्टी और इनकी कुल संपत्ति के बारे में. जिसके जरिए यह साफ हो जाएगा कि आखिर दोनों अभिनेत्रियों में से ज्यादा अमीर कौन है.
80 के दशक फेमस अभिनेत्री रेखा और जया बच्चन में से कौन है सबसे ज्यादा आमिर, इनकी रईसी देख आप भी हो जाओगे हैरान

सबसे पहले बात करते हैं रेखा की, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में 200 के करीब फिल्मों में काम किया. रेखा अब भले फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन प्रॉपर्टी के मामले में कई अभिनेत्रियों को मात देती हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, रेखा के पास मुंबई के बांद्रा में एक बंगला है, जिसकी कीमत 13 करोड़ के आस-पास है. इसके अलावा उनके पास मंहगी ज्वेलरी और डिजाइनर साड़ियों का कलेक्शन हैं, जिनकी कीमत काफी ज्यादा है.
80 के दशक फेमस अभिनेत्री रेखा और जया बच्चन में से कौन है सबसे ज्यादा आमिर, इनकी रईसी देख आप भी हो जाओगे हैरान

यह भी पढ़े : Karisma Kapoor से रिश्ता तोडना आसान नहीं था बोले संजय कपूर, 2016 से हर महीने इतने पैसे देना पड़ता है
रेखा को महंगी गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास लैंड रोवर डिस्कवरी, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, Mitsubishi Outlander और टाटा नेक्सा जैसी महंगी गाड़िया हैं.

इंटरनेट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, रेखा करीब 40 मिलियन डॉलर यानी 25 अरब के आसास है.

बात करें जया बच्चन की तो बिग बी की वाइफ, संपत्ति के मामले में रेखा से कम नहीं हैं. वह आलीशान लाइफ जीती हैं और अरबों की संपत्ति की मालकिन हैं.

जया बच्चन के पास करीब 12 लग्जरी गाड़ियां हैं और वह पूरे बच्चन परिवार के साथ जुहू स्थित जिस ‘जलसा’ में रहती हैं, उसकी कीमत 100 करोड़ से भी ज्यादा है.
80 के दशक फेमस अभिनेत्री रेखा और जया बच्चन में से कौन है सबसे ज्यादा आमिर, इनकी रईसी देख आप भी हो जाओगे हैरान

एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करने वाली जया बच्चन के पास भी ज्वेलरी का जबरदस्त कलेक्शन है.

चुनाव के दौरान दिए हलफनामे में जया बच्चन ने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया था, उसके अनुसार उनके पास 68 करोड़ की संपत्ति है. वहीं अमिताभ बच्चन के पास कुल 10.01 अरब की संपत्ति बताई गई थी.

अब रेखा और जया बच्चन में से कौन ज्यादा रईस है, आप इसका अंदाजा बेहद आसानी से लगा सकते हैं.