8 Lane Expressway मध्यप्रदेश के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी, दिल्ली हो या मुंबई कही भी जा सकोगे बड़ी ही आसानी से मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, बता दें की प्रदेश के रतलाम से गुजरने वाली 8 लेन एक्सप्रेस वे (8 lane expressway)की सेवाएं शुरु हो जाएंगी। इससे न केवल सफर आसान होगा बल्कि रोजगार के अवसर भी लोगों को मिलेंगे.
8 Lane Expressway मध्यप्रदेश के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी, दिल्ली हो या मुंबई कही भी जा सकोगे बड़ी ही आसानी से
यह भी पढ़े: Second Hand Hero Splendor ख़रीदे मात्र 20 हजार रूपये में, देगी 80 से ज्यादा का शानदार माइलेज
चुनाव से पहले सौगात gift before election
कहा जा रहा है आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ये एक्सप्रेस वे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. इसके अलावा बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस पर चारपहिया वाहन की चलने की अनुमति होगी. मगर इसके संचालन के पहले ही लोगों ने इस पर बाइक ट्रैक्टर और भारी वाहन दौड़ाना शुरू कर दिया है.
मिलेंगे रोजगार के अवसर Will get employment opportunities
इस एक्सप्रेस वे के शुरु होने के बाद लोगों को जहां पर सफर करने में आसानी होगी, वहीं दूसरी तरफ रतलाम झाबुआ सहित कई जिलों के निवासियों को रोजगार के नए असर भी मिलेंगे.
बंद किए जाएंगे रास्ते roads will be closed
नेशनल हाइवे ऑथरिटी द्वारा इस एक्सप्रेस वे पर एक सर्वे टीम लगाकर कई रास्तो को बंद किया जाने का काम शुरू किया जा रहा है. बता दें कि लोग एक्सप्रेस वे के अलावा कई ग्रामीण इलाकों के रास्ते से चढ़ने का प्रयास कर रहे थे जिसकी वजह से दुर्घटना भी हो चुकी है. ऐसे में अब इस 8 लेन पर सिर्फ टोल से ही वाहन आ जा सके इसकी फाइनल तैयारी की जा रही है.
8 Lane Expressway मध्यप्रदेश के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी, दिल्ली हो या मुंबई कही भी जा सकोगे बड़ी ही आसानी से
इस महीने से शुरु होगा संचालन Operation will start from this month
नेशनल हाइवे ऑथारिटी के रतलाम अधिकारी वीरेंद्र गुप्ता ने बताया की जल्द ही इसके जितने भी काम बाकी है उन्हें कंप्लीट कर दिया जाएगा. जो वाल ब्रेक कर दी गयी है उन्हें भी जल्द ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है. जून और जुलाई में इसके संचालन शुरू करने की डेट मिलते ही इस पर आवागमन शुरू हो जाएगा. बता दें कि दिल्ली से मुंबई तक 1380 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे का 244.5 किलोमीटर लंबा हिस्सा मध्य प्रदेश में झाबुआ, रतलाम व मंदसौर जिले में है.