New Maruti Suzuki XL7 MPV : 7 सीटर Maruti XL7 MPV आ रही मॉडर्न लुक के साथ मार्केट में महफिले लूटने, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त माइलेज और दमदार फीचर्स। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी अपने सेगमेंट में नई एमपीवी मारुती XL7 को नए लुक में जल्द भारत में लॉन्च करने जा रही है। नई मारुती XL7 एमपीवी में नए स्मार्ट फीचर्स और दमदार लुक दिया गया है। नई मारुती सुजुकी XL7 MPV सबसे बेस्ट एमपीवी बनी हुई है।
नई मारुती सुजुकी XL7 एमपीवी में बेहतरीन लुक दिया है

लुक की बात करे तो Maruti Suzuki XL7 एमपीवी में डिजाइन को पहले जैसा ही रखा जा सकता है। Maruti XL7 कार की ग्रिल, अगले बंपर, फॉग लैंप्स पर ब्लैक पुर्जे देखने को मिल जाते है। वहीं व्हील आर्च्स और डोर सिल्स के अलावा ओआरवीएम और पिलर्स पर क्लैडिंग भी देखने को मिल जाती है। मारुती सुजुकी XL7 MPV में पूरी तरह ब्लैक्ड आउट रूफ रेल्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्स और एल-शेप एलईडी टेल लैंप्स SUV के लुक में देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़िए – Yamaha लेकर आ रही नए अग्रेसिव लुक में धाकड़ स्पोर्ट्स स्कूटर, TFT स्क्रीन और अपडेटेड फीचर्स से सबको चटाएंगी धूल
मारुती सुजुकी XL7 एमपीवी में स्मार्ट फीचर्स दिए गए है
फीचर्स की बात करे तो Maruti Suzuki XL7 एमपीवी में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम,चार्जिंग, मानक केंद्र आर्मरेस्ट, जैसे फीचर्स दिए जा सकते है। इसके अलावा मारुती सुजुकी XL7 एमपीवी में चाबी के एंट्री, हवादार कप होल्डर्स, रिवर्सिंग कैमरा, चाइल्ड सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है।

मारुती सुजुकी XL7 एमपीवी में डिजिटल साउंड प्रोसेसर सपोर्ट दिया है
New मारुती सुजुकी XL7 MPV में अल्फा FF के केबिन में पूरी तरह ब्लैक स्पोर्टी केबिन भी देखने को मिल जाता है। जो लाल ऐक्सेंट के साथ आता है। मारुती XL7 कार के साथ नया साउंड सिस्टम अैर डिजिटल साउंड प्रोसेसर सपोर्ट के साथ साउंडस्ट्रीम भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा मारुती सुजुकी XL7 MPV कार को स्मार्ट डिजिटल क्लाइमेट कंट्रोल और लैदर से ढंका स्टीयरिंग व्हील भी देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़िए – Tata Safari आ रही नए आकर्षक लुक में महंगी से महंगी SUV की पुंगी बजाने, मिलेंगे ADAS सेफ्टी फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन

नई मारुती सुजुकी XL7 एमपीवी में पॉवरफुल इंजन दिया है
इंजन की बात करे तो Maruti Suzuki XL7 एमपीवी में 1.5-लीटर के15बी नेचुरली ऐस्पिरेटेड इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 104 bhp की अधिकतम पावर और 138 nm पीक टॉर्क सपोर्ट करता है। मारुती सुजुकी XL7 एमपीवी में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिल सकता है।