करोड़पति बनने के लिए सबसे आसान फॉर्मूला सिर्फ 7 साल 2 महीने में डबल हो जाएगा आपका पैसा खर्च कम कीजिए और ज्यादा बचत कीजिए तो आपका पास अच्छा खासा बैंक बैलेंस होगा. रिटायरमेंट या दूसरे फाइनेंशियल टारगेट के लिए आप जितनी जल्दी शुरुआत करेंगे, लक्ष्य के करीब आने तक आप उतने ही धनवान होंगे. अधिकांश एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर वजन कम करने का लक्ष्य पूरा करना है तो कम खाइए और ज्यादा व्यायाम कीजिए. पैसों का मामला भी कुछ ऐसे ही है. खर्च कम कीजिए और ज्यादा बचत कीजिए तो आपका पास अच्छा खासा बैंक बैलेंस होगा.
रिटायरमेंट या दूसरे फाइनेंशियल टारगेट के लिए आप जितनी जल्दी शुरुआत करेंगे, लक्ष्य के करीब आने तक आप उतने ही धनवान होंगे. इसके लिए आसान सा नियम अपनाना होगा. रूल 72 का इस्तेमाल करके आप भी जान सकते हैं कि कैसे 7 साल में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से नियम बता रहे हैं जिसके जरिए आप जान सकते हैं कि आपका निवेश कितने साल में दोगुना-तीन गुना या फिर चार गुना बढ़ सकता है.
मदद करेगा चक्रवृद्धि will help compound
आपको सिर्फ अपनी बचत की निरंतरता बनाए रखनी है और बाकी का काम चक्रवृद्धि समय के साथ करता रहेगा. चक्रवृद्धि का प्रभाव दीर्घावधि में देखते ही बनता है और यह लंबी अवधि में आपको धनवान बनाने में भरपूर मदद करता है.
कैसे काम करता है चक्रवृद्धि? How does compounding work?
मान लीजिए आप 100 रुपए कहीं जमा करते हैं और उस पर सालाना 10 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. एक साल बाद आपके पास 110 रुपए होंगे. अगले वर्ष चक्रवृद्धि के कारण आपको 110 रुपए पर 10 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा और आपके पैसे बढ़ कर 121 रुपए हो जाएंगे. फिर अगले वर्ष 121 रुपए पर 10 प्रतिशत ब्याज प्राप्त होगा और यह सिलसिला साल दर साल चलता रहेगा. समय के साथ आपके पैसों में आश्चर्यजनक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
दोगुने कब होंगे पैसे? When will the money double?
आपकी बचत के पैसे दोगुने कब होंगे इसकी गणना का एक आम नियम काफी प्रचलित है. ये नियम रूल 72 है. फाइनेंस में इसका खूब इस्तेमाल होता है. रूल 72 के जरिए आप यह जान सकते हैं कि आपके निवेश के पैसे कितने समय में दोगुने हो जाएंगे. आइए इसका फॉर्मूला जानते हैं.
यह भी पढ़े: हीरो की इस गाड़ी को देख ग्राहक ने कहा इतने कम दाम में बहुत कुछ मिल रहा है लांच की ये 2 शानदार बाइक
ऐसे समझें… Think like this…
अगर आप 100 रुपए का निवेश करते हैं जिस पर सालाना 10 प्रतिशत का चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है तो रूल 72 के अनुसार इस निवेश को दोगुना होने में 72/10=7.2 साल लगेंगे.
अगर आप इससे बड़ी राशि, मान लीजिए एक लाख रुपए का निवेश करते हैं तो लगभग सात साल में वह दो लाख रुपए हो जाएंगे. इसके लिए निवेश की निरंतरता और वर्तमान फंड में बढ़ोतरी करना न भूलें, यह आपको कहीं अधिक लाभ देगा.
निवेश की जल्द शुरुआत के लाभ Benefits of investing early
अगर आप अपनी रिटायरमेंट के लिए करोड़ों रुपए की बचत करना चाहते हैं तो शुरुआत जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी कीजिए. अगर आप 25 साल की उम्र से 5,000 रुपए का निवेश शुरू करते हैं और इस पर सालाना 10 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में आपके पास एक करोड़ रुपए से अधिक का फंड होगा.
क्या करता है 72 का नियम What does the Rule of 72 do?
72 का नियम यह जानने में मदद करता है कि आपके पैसे कितने वर्ष में दोगुने हो जाएंगे. 10 फीसदी सालाना ब्याज देने वाला विकल्प आपके निवेश को 72/10=7.2 वर्षों में दोगुना कर देगा.
यह भी पढ़े: अडानी कुछ ही दिनों में बन सकते है दुनिया के दूसरे अमीर आदमी
कितने साल में तीन गुना होगा पैसा In how many years will the money triple
नियम 114- आपका पैसा कितने साल में तीन गुना हो सकता है, इसके लिए आपको 114 से मिलने वाले ब्याज को भाग देना होगा. मान लीजिए आपको सालाना 8 फीसदी ब्याज मिल रहा है तो 114 को 8 से भाग देना होगा. 114/8= 14.25 साल, यानी इस स्कीम में आपका पैसा 14.28 साल में तीन गुना हो जाएगा.
कितने साल में चार गुना होगा पैसा In how many years will the money be four times
नियम 144- नियम 144 बताता है कि आपका पैसा कितने साल में चार गुना बढ़ जाएगा. 8 फीसदी के सालाना ब्याज दर से निवेश किया है तो 18 सालों में आपका पैसा चार गुना हो जाएगा. 144/8= 18 साल.