पांचवी और आठवीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं में बोर्ड पर पैटर्न शामिल होंगे, मध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने बताया इस दिन शुरू होगी परीक्षाएं मध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल में ने पांचवी और आठवीं के छात्रों के लिए एक जरूरी सूचना कल जारी कर दी है जहां 25 मार्च से उनकी परीक्षाएं शुरू होंगी। गौरतलब है कि 25 मार्च से शुरू हो रही पंचवी व सप्ताहांत वार्षिक परीक्षा में 87 हजार 793 सरकारी विद्यालयों, 24 हजार 565 निजी विद्यालयों व 1 हजार 64 मदरसों के छात्र छात्रों परीक्षा में शामिल हों सकेंगे। छात्र अपना टाइम टेबल और एडमिट कार्ड की जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की वेबसाइट पर देख सकते हैं। खास बात यह आ रही है कि 13 साल बाद यह पहला मौका होगा, जब 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं में बोर्ड पर पैटर्न शामिल होंगे।
12 हजार से ज्यादा केंद्र बनेंगे More than 12 thousand centers will be built
बात करें अगर माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की तो इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल में 12000 से ज्यादा केंद्र बनाए हैं। जारी एक आंकड़े के अनुसार राज्य शिक्षा केंद्र, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कक्षा पांचवीं और आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा 25 मार्च से शुरू होगी। उपरोक्त परीक्षा के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा विद्यार्थियों के सुगम आवागमन के लिए 12 हजार 3064 से अधिक परीक्षा केंद्र आसपास के विद्यालयों में बनाए गए हैं। हालांकि इन परीक्षाओं की जानकारी देते हुए राज्य शिक्षा केंद्र के निदेशक धनराजू एस. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों और स्कूलों में क्षमता के अनुसार छात्रों के लिए सुविधाएं रहेंगे। और इस साल बोर्ड पैटर्न परीक्षा में सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों और मदरसों के छात्र भी हिस्सा लेंगे।
यह रहेगा इस बार का नियम This will be the rule this time
यह भी पढ़े : शेरनी के इलाके में घुसकर गलती कर बैठा तेंदुआ, जंगल की रानी से ही पंगा मोल ले लिया तेंदुए ने, फिर जो हुआ वो…
मध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने किस बार कई नियमों में बदलाव किया है जो निम्नलिखित हैं -:
पांचवी और आठवीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं में बोर्ड पर पैटर्न शामिल होंगे, मध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने बताया इस दिन शुरू होगी परीक्षाएं
- राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार इस बार प्रश्नपत्र 60 अंकों का होगा। इसमें 10 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न, 30 अंकों के लघु उत्तरीय प्रश्न और 20 अंकों के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। परियोजना के आधार पर 40 अंक दिए जाएंगे।
- इस बार दोनों कक्षाओं में ढाई घंटे की परीक्षा होगी। पहले परीक्षा तीन घंटे की अवधि की हुआ करती थी।
- परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक रखा गया है। पांचवीं की परीक्षा 31 मार्च को और आठवीं की परीक्षा 1 अप्रैल को समाप्त करने तय किया गया |
- इस साल 5 और 8 के परीक्षाओं में 1 लाख 13 हजार 422 सरकारी, निजी स्कूलों और मदरसों के करीब 24 लाख 73 हजार बच्चे शामिल हो रहे हैं।
- इनमें से 427 निजी स्कूलों के 18320 बच्चों ने एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम के अनुसार अलग-अलग भाषा के प्रश्नपत्र(question paper) तैयार किए हैं।