Thursday, October 5, 2023
HomeटेकSony ने 5G Smartphone की दुनिया में लाया तड़कता भड़कता स्मार्टफोन, कैमरा...

Sony ने 5G Smartphone की दुनिया में लाया तड़कता भड़कता स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी देख DSLR भी देने लगा सलामी

Sony ने 5G Smartphone की दुनिया में लाया तड़कता भड़कता स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी देख DSLR भी देने लगा सलामी, अभी के समय में सभी स्मार्टफोन कम्पनिया अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. इसी कड़ी में स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड सोनी ने अपने नए फोन Sony Xperia 1 V को लॉन्च कर दिया है। सोनी ने अपने इस स्मार्टफोन में बहुत शानदार फीचर दिए है जी लोगो को काफी लुभा रहे है आइये जानते है इस फ़ोन की पूरी जानकारी।

सोनी के स्मार्टफोन अपने डिस्पले क़्वालिटी के लिए जाने जाते है इस Sony Xperia 1 V में 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 21:9 CinemaWide 4K HDR, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है। एक्सपीरिया 1 वी एक नए एक्समोर टी इमेज सेंसर के साथ आता है। 

Sony Xperia 1 V की शानदार कैमरा क्वालिटी

db04c60dd55b358dc517ca7b4ba2fe16

अब इस फ़ोन का कैमरा का देखा जाये तो इस स्मार्टफोन में दमदार कैमरा देखने को मिलेंगे Sony Xperia 1 V में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 1/1.3.5 इंच सेंसर, f/1.9 अपर्चर और हाइब्रिड OIS/EIS सपोर्ट के साथ 52 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन में सेकेंडरी कैमरा f/2.2 अपर्चर 1/2 इंच 123 डिग्री 16 मिमी के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल मिलता है। टेलीफोटो सेंसर 3.5-5x ऑप्टिकल जूम और 15.6X हाइब्रिड जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का है। फोन में अल्ट्रा-वाइड कैमरे के साथ भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया गया है, इसके साथ 85-125 मिमी (F2.3-F2.8) ऑप्टिकल जूम मिलता है। फोन में एस-सिनेटोन और क्रिएटिव लुक जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं। आगे की तरफ, फोन में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह थी इस स्मार्टफोन के कैमरे की जानकारी।

यह भी पढ़े:- Nokia का सस्ता स्मार्टफोन उड़ा देगा OPPO और VIVO के तोते, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी और धासु बैटरी पैक के साथ होगा ब्लॉकबस्टर

Sony Xperia 1 V की बैटरी और कनेक्टिविटी ऑप्शन

maxresdefault 2023 06 10T121032.416

अब बात इसके बैटरी की करे तो इस Sony Xperia 1 V में 30W (USB PD) फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है। फोन की अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें IP65/68 रेटिंग, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और 360 रियलिटी ऑडियो सपोर्ट शामिल हैं। तो यह थी इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी।

यह भी पढ़े:- OPPO के इस धाकड़ 5G स्मार्टफोन ने मार्केट में मचाई गदर, नयी टेक्नोलॉजी के नए फीचर्स के साथ बैटरी में भी तगड़ा

Sony Xperia 1 V की कीमत के बारे में

कीमत के बारे में बताये तो इस Sony Xperia 1 V को यूरोपीय मार्केट में पेश किया गया है। फोन की कीमत 1,399 डॉलर लगभग 1,14,700 रुपये है। यह ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। फोन सिंगल 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है। 

RELATED ARTICLES