Honor Play 40C Smartphone: 5200mAh की बैटरी के साथ Honor ने लांच किया अपना धाकड़ 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स.मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी Honor ने मई महीने में अपने धाकड़ 5G फ़ोन Honor Play 40 स्मार्टफोन को चीन के बाजार में पेश किया था. अब कंपनी ने बड़ा धमाका करते हुए एक और जबरदस्त Honor Play 40C नाम का एक फोन को बाजार में उतार दिया है. फोन में 6.5-इंच का डिस्प्ले, 13MP का दमदार कैमरा जैसे जबरदस्त फीचर्स मिल रहे हैं. जिसकी कीमत 10 हजार रुपये के आस-पास है. आइए जानते है इसकी खूबियों के बारे में जानकारी। …
Honor Play 40C स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

हॉनर कंपनी द्वारा लांच किये गए स्मार्टफोन Honor Play 40C के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करे तो आपको इस स्मार्टफोन में Honor Play 40C में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक बड़ा सा 6.56 इंच की LCD स्क्रीन के साथ एचडी+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो गेम खेलने और वीडियो के लिए काफी बेहतर है। Honor Play 40C magic OS 7.1 यूआई-आधारित एंड्रॉइड 13 के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आता है. Honor Play 40C अब हर किसी के बजट में सस्ता और किफायती स्मार्टफोन है। आइये एक नजर डालते है इसकी दमदार बैटरी के ऊपर। …
यह भी पढ़े: भारत में आज से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Realme Narzo 60 5G Series, जाने कीमत और फीचर्स
Honor Play 40C स्मार्टफोन को पावरफुल बैटरी और अन्य फीचर्स
कंपनी ने अपने इस शानदार Honor Play 40C स्मार्टफोन को आम आदमी के बजट में पेश किया गया है। बता दे की यह स्मार्टफोन शक्तिशाली snapdragon 480 Plus चिपसेट देखने को मिलता है, वही अगर हम इसकी बैटरी के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको 5,200mAh की धाकड़ बैटरी और 6GB रैम के साथ आता है. जिसकी इंटरनल स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ बढ़ाया जा सकता है. Play 40C में मिलने वाली अन्य सुविधा, जैसे डुअल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक side-facing fingerprint scanner और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक. जैसे लाजवाब फीचर्स देखने को मिलते है।
5200mAh की बैटरी के साथ Honor ने लांच किया अपना धाकड़ 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स
Honor Play 40C स्मार्टफोन का शानदार कैमरा

Honor Play 40C स्मार्टफोन का शानदार कैमरा क्वालिटी के बारे में बात करे तो फोन में आपको सेल्फी के लिए 5-MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 13-MP का रियर कैमरा के साथ आता है है. अगर हम हॉनर के इन दोनों फोन के बीच के अंतर की बात करे तो Play 40C में एक 13-MP का कैमरा है, जबकि Play 40 5G में 13-MP + 2-MP का डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।
Honor Play 40C स्मार्टफोन की कीमत
आपको जानकारी के लिए बता दे की कम्पनी ने इस फ़ोन को Honor Play 40C तीन आकर्षक रंगों के साथ चीन के बाज़ार में उतारा है, जो राग कुछ इस प्रकार है. मैजिक नाइट ब्लैक, इंक जेड ग्रीन और स्काई ब्लू. यह केवल 6GB+128GB वैरिएंट में आता है और इसकी कीमत 899 युआन भारतीय रुपयों की बात करे तो यह 10,349 रुपये में बिक रहा है.