Saturday, September 23, 2023
Homeटेक50MP कैमरा और 5100mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लांच हुआ Nubia...

50MP कैमरा और 5100mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लांच हुआ Nubia Z50S Pro स्मार्टफोन, लुक और फीचर्स देख बावली हुयी लड़किया

ZTE Nubia Z50S Pro: 50MP कैमरा और 5100mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लांच हुआ Nubia Z50S Proका धाकड़ स्मार्टफोन, लुक और फीचर्स देख बावली हुयी लड़किया.मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ZTE-Nubia ने चीन के बाजार में अपना सबसे धाकड़ ZTE Nubia Z50S Pro स्मार्टफोन को उतार दिया है। आपको इस नए स्मार्टफोन ZTE Nubia Z50S Pro में 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 5,100mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। कम्पनी ने इस स्मार्टफोन को 3 वेरिएंट के साथ बाजार में पेश किया गया है। आइये जानते है ZTE Nubia के नए स्मार्टफोन के वेरिएंट कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी,….

ZTE Nubia Z50S Pro वेरिएंट और उनकी कीमत

image 1204

ZTE Nubia ने अपने इस धाकड़ Z50S Pro स्मार्टफोन को 3 वेरिएंट और 2 स्पेशल एडिशन के साथ बाजार में पेश किया है, इसके पहले वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 3,699 (लगभग 42,300 रुपये) है। वहीं 12GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,700 रुपये) और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,399 (लगभग 50,300 रुपये) है। Nubia Z50S Pro के स्पेशल एडिशन 12GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,099 (लगभग 46,800 रुपये) और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 (लगभग 51,400 रुपये) है। साथ ही इन सभी स्मार्टफोन को कम्पनी ने आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है जो कुछ इस प्रकार Black Coffee, Khaki और Mirror of Light में उपलब्ध है।

यह भी पढ़े: 33W की फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुआ Realme Pad 2, जाने फीचर्स और कीमत

50MP कैमरा और 5100mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लांच हुआ Nubia Z50S Proस्मार्टफोन, लुक और फीचर्स देख बावली हुयी लड़किया

ZTE Nubia Z50S Pro स्मार्टफोन का शानदार डिस्प्ले

image 1205

ZTE Nubia Z50S Pro स्मार्टफोन का शानदार डिस्प्ले के बारे में बात करे तो कमपनी ने अपने इस फ़ोन को 120Hz रिफ्रेश रेट और 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1260 x 2800 पिक्सल और 1000Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें आपको Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MyOS 13 पर काम करता है। जो इस स्मार्टफोन को और भी बेहतर बनाता है.

यह भी पढ़े: 40 kmpl की माइलेज वाली Bajaj की इस धाकड़ बाइक को देख मदहोश हुए लड़के, पावरफुल इंजन और लाजवाब फीचर्स से कर रही सबको…

ZTE Nubia Z50S Pro स्मार्टफोन का लाजवाब कैमरा और बैटरी

ZTE Nubia Z50S Pro स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात की जाए तो कम्पनी ने पाने इस धाकड़ स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 50MP कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के रियर में LED फ्लैश दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो ZTE Nubia के फोन में 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी दी गई है.

RELATED ARTICLES