Saturday, September 23, 2023
Homeऑटोमोबाइल5.54 लाख की इस हैचबैक कार ने Swift-Creta को दिखाए दिन में...

5.54 लाख की इस हैचबैक कार ने Swift-Creta को दिखाए दिन में तारे, 17,481 यूनिट्स की बिक्री कर बनी नंबर वन

Top Selling Car: 5.54 लाख की इस हैचबैक कार ने Swift-Creta को दिखाए दिन में तारे, 17,481 यूनिट्स की बिक्री कर बनी नंबर वन. देश के ऑटोबाजार में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी मारुती सुजुकी है, आजकल लोगो को मारुती की कारे काफी ज्यादा पसंद आ रही है. बता दे की पिछले महीने कार बिक्री के मामले में हुंडई दूसरे स्थान पर और टाटा तीसरे पर रही है. बता दे की पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारो में Wagonr सबसे पहले स्थान पर रही है. मारुति बलेनो और मारुति स्विफ्ट को पछाड़ Wagonr पहले नंबर पर बनी हुई है। आइये जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।

जून में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी Wagonr

image 1499

जून के महीने में सबसे अधिक धड़ाधड़ बिक्री मारुति सुजुकी वैगनआर की हुयी है यह भारत में बेस्ट सेलिंग कार रही है. आपको जानकारी के लिए बता दे की पिछले महीने जून 2023 में, Wagonr की 17,481 यूनिट्स बिकीं, जो अब तक की बेस्ट सेलिंग कारों Maruti Swift (15,955 यूनिट्स बिक्री ) और Hyundai Creta (14,447 यूनिट्स बिक्री) को पछाड़ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. आइये जानते है इसकी कीमत के बारे में जानकारी। …

यह भी पढ़े: टेंट हाउस का बिज़नेस करके कमा सकते लाखों रुपए, जानिए कैसे

Maruti Suzuki Wagonr की कीमत

भारतीय बाजार में लगभग 20 वर्षो से सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति Wagonr शामिल है. यह एक कॉम्पैक्ट हैचबैक है, जो अपनी किफायती कीमत और शानदार माइलेज के लिए लोगो की पहली पसंद बनी हुयी है. कंपनी ने अपनी इस हैचबैक को 5.54 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया है. इसके टॉप मॉडल का एक्स-शोरूम कीमत 7.43 लाख रुपये है.

Maruti Suzuki Wagonr के वेरिएंट

image 1500

Maruti Suzuki ने अपनी इस कॉम्पैक्ट हैचबैक को चार वेरिएंट LXI, VXI, ZXI और ZXI+ में पेश किया गया है. जिसमे से आप दो वेरिएंट LXI और VXI ट्रिम्स को CNG ऑप्शन के साथ लिया जा सकता है. यह धाकड़ कार पिछले महीने की बेस्ट सेलिंग कार रही है.

यह भी पढ़े: Splendor की नींदे हराम करने आ रही है Hero की यह धाकड़ बाइक, जबरदस्त इंजन के साथ देगी 75kmpl का माइलेज

Maruti Suzuki Wagonr का पावरफुल इंजन

image 1502

Maruti Suzuki Wagonr में आपको एक बड़ा सा 341 लीटर के बूट स्पेस देखने को मिलता है साथ ही इसके इंजन के बारे में बात करे तो यह धाकड़ हैचबैक कार . दो इंजन ऑप्शन के साथ आपको देखने को मिलती है. एक 1-लीटर यूनिट 67PSकी पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. और एक 1.2-लीटर यूनिट 90PSकी पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प हैं. सीएनजी किट केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1-लीटर यूनिट (57PS/82.1Nm) के साथ आपको देखने को मिलती है।

Maruti Suzuki Wagonr के लाजवाब फीचर्स

Maruti Suzuki Wagonr में मिलने वाले लाजवाब फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (7-इंच), म्यूजिक सुनने के लिए 4 स्पीकर्स, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ORVMs, डुअल फ्रंट एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई फीचर्स आ जाते हैं. मारुति सुजुकी Wagonr की लोकप्रियता का कारण इसकी किफायती कीमत, बेहतरीन माइलेज और कई फीचर्स हैं.

RELATED ARTICLES