Wednesday, March 22, 2023

49 की उम्र में Malaika Arora ने छोटी ड्रैस पहन दिये बोल्ड किलर पोज़ ने उड़ाये सबके होश, वायरल तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

Malaika Arora Latest News: 49 की उम्र में इतनी छोटी ड्रैस पहन दिये किलर बोल्ड पोज़ ने उड़ाये सबके होश, वायरल तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा 49 साल की मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के ग्लैमरस अवतार को देखकर उनकी उम्र का पता का लगाना मुश्किल हो जाता है. इस बात से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मलाइका ने अपने आपको किस तरह से मेंटेन करके रखा है. वहीं अब मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर पिंक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं कि फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ गई है. इन तस्वीरों में मलाइका ऐसे-ऐसे पोज देती हुई नजर आईं जिसमें उनके किलर लुक्स ने सबके होश उड़ा दिए. देखिए मलाइका अरोड़ा की लेटेस्ट फोटोज जिसमें वो अपने ग्लैमरस अवतार से फैंस का दिल जीतती नजर आईं.

49 की उम्र में इतनी छोटी ड्रैस पहन दिये किलर बोल्ड पोज़ ने उड़ाये सबके होश

1434589 3163690518116970235338975507462662436938911n

इन तस्वीरों में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पिंक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहनी हुई हैं. इस ड्रेस में मलाइका ने कैमरे के सामने ऐसे लुक्स दिखाए हैं कि उनकी अदाओं के लोग दीवाने हो गए. मलाइका ने ये ड्रेस ब्रालेस होकर पहनी है जो ना केवल ऊपर की तरफ से ओपन है बल्कि इस ड्रेस में थाई स्लिट कट भी है. जो मलाइका की इस ड्रेस को हर तरफ से रिवीलिंग और बोल्ड बना रहा है.

यह भी पढ़े- इरफ़ान पठान की पत्नी खूबशूरती में दिखती है बवाल, बढ़ जाएगी आपके दिल की धड़कने

1434590 31603222718320454171454147270569459812567810n

मलाइका अरोरा ने दिए बोल्ड पोज़

खास बात है कि इस रिवीलिंग ड्रेस को पहनकर कैमरे के सामने एक पैर को उठाकर मलाइका इतना बोल्ड पोज दे रही हैं कि तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं. इन तस्वीरों को मलाइका अरोड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

1434591 31612295851036686264015455501616902487268347n

फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘मूड..1 2…चा…चा..चा.’ आपको बता दें, मलाइका अरोड़ा का चैट शो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑन एयर होने वाला है. इसमें मलाइका अरोड़ा के गेस्ट बनकर कई सेलेब्स आएंगे और अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे करेंगे.

1434593 3116206041850269173860175996792378000804906n

मलाइका अरोड़ा का ये शो 5 दिसंबर से ऑनएयर हो रहा है. जिसके चर्चे चारों तरफ हैं. इस शो के रिलीज होने से पहले अर्जुन कपूर ने मलाइका के लिए एक रोमांटिक पोस्ट भी लिखा. जो खूब चर्चा में रहा.

RELATED ARTICLES

Most Popular