48 की उम्र में 11 साल साल छोटी हसीना संग नैन मटक्का कर रहा बॉलीवुड का हैंडसम हंक,हसीना की तस्वीरें देख हो जायेंगे लट्टू। पहली ही फिल्म से सुपरस्टार बन चुके ऋतिक की लव लाइफ काफी उतार चढ़ाव वाली रही। ऋतिक रोशन और सबा आजाद का रिलेशनशिप अक्सर सुर्खियां बटोरता रहता है। ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक साथ कई बार स्पॉट किए जा चुके हैं। सबा एक्टर की हाउस पार्टीज में भी नजर आती रहती हैं। दोनों अपने रिश्ते को लेकर लाइम लाइट में छाए रहते हैं।
48 की उम्र में 11 साल साल छोटी हसीना संग नैन मटक्का कर रहा बॉलीवुड का हैंडसम हंक,हसीना की तस्वीरें देख हो जायेंगे लट्टू

आजकल सबा आजाद के प्यार में गिरफ्तार हैं हैंडसम हंक
एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ काफी शानदार चल रही है। वहीं बात अगर पर्सनल लाइफ की करें तो वह आजकल सबा आजाद के प्यार में गिरफ्तार हैं। कहो ना प्यार फिल्म ऋतिक रोशन को रातों रात सुपस्टार बना दिया। उस वक्त लड़कियां ऋतिक के गुड लुक्स पर मर मिटी थीं लेकिन ऋतिक जिसके दीवाने हुए वो थीं सुजैन खान। जिन्हें पहली बार देखते ही ऋतिक दिल दे बैठे थे। दोनों एक दूसरे पर इस कदर फिदा थे कि कहो ना प्यार है की रिलीज के कुछ महीने बाद ही दोनों ने शादी कर ली।
48 की उम्र में 11 साल साल छोटी हसीना संग नैन मटक्का कर रहा बॉलीवुड का हैंडसम हंक,हसीना की तस्वीरें देख हो जायेंगे लट्टू

यह भी पढ़े :- सुहाना खान को डीप नैक ड्रेस पहनना पड़ गया भारी,हुई भयंकर oops moment का शिकार,वीडियो आग की तरह वायरल
साल 2000 में ऋतिक ने सुजैन से की शादी फिर हुआ तलाक
साल 2000 में 26 साल के ऋतिक ने सुजैन का हाथ थामा और लाखो दिल चकनाचूक हो गए। दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत थी। शादी के बाद दोनों दो बेटों के माता-पिता भी बने। लेकिन जितनी जल्दी दोनो ने शादी का फैसला लिया उतनी ही जल्दी ये अलग भी होगए। शादी के 10-11 साल बाद इनके बीच दरार आनी शुरू हो गई थी। कहा जाता है कि इनके बीच किसी तीसरे के आने से दोनों का तलाक हुआ।
48 की उम्र में 11 साल साल छोटी हसीना संग नैन मटक्का कर रहा बॉलीवुड का हैंडसम हंक,हसीना की तस्वीरें देख हो जायेंगे लट्टू

जल्द शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है ऋतिक और सबा
26 की उम्र में शादी करने वाले ऋतिक 40 की उम्र में फिर अकेले हो गए। लेकिन अब 8 सालों के बाद एक्टर का दिल फिर से धड़क उठा है। खुद से 11 साल छोटी सबा आजाद को डेट कर रहे हैं जनाब। ऋतिक रोशन और सबा आजाद को अक्सर स्पॉट किया जाता है। दोनों की जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद करते हैं। ऐसे में अब खबरें सामने आने लगी हैं कि ऋतिक और सबा जल्द शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। ऋतिक रोशन का परिवार भी सबा और उनके इस रिश्ते से खुश और राजी है। बता दें कि ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान और दोनों बेटे भी सबा के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।
48 की उम्र में 11 साल साल छोटी हसीना संग नैन मटक्का कर रहा बॉलीवुड का हैंडसम हंक,हसीना की तस्वीरें देख हो जायेंगे लट्टू

यह भी पढ़े :- ऋतिक रोशन की ऑनस्क्रीन बहन के आगे पानी कम हैं सारा और जाह्नवी बोल्ड तस्वीरों से बढ़ातीं हैं इंटरनेट का पारा
ऋतिक और सबा के करियर की बात करे तो
सबा आजाद रॉकेट बॉयज 2 और फ्रंट पेज पर काम कर रही हैं जबकि ऋतिक रोशन असम में फाइटर (Fighter) की शूटिंग कर रहे हैं। बता दें कि फाइटर में ऋतिक पहली बार दीपिका के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को जनवरी 2024 में रिलीज किया जाएगा।